चीन के साथ जारी तनाव पर केजरीवाल ने कहा है कि हम इस वक्त अपने देश और सेना के साथ खड़े हैं.

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. केजरीवाल ने कहा है कि हम इस वक्त अपने देश और सेना के साथ खड़े हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा,” हम देश और सेना के साथ खड़े हैं. चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

बता दें कि चीन के साथ तनाव की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय मीटिंग बुलाई हैं. इसमें कम-से-कम 20 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं. इस वर्चूअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहेंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने इस बैठक में खुद की पार्टी को नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.

चीन के साथ झडप में 20 जवान शहीद

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में पैट्रोलिंग पॉइंट 14 पर सोमवार को चीनी सैनिकों के अचानक हमले में 20 भारतीय सैनिकों के वीरगति प्राप्त करने के बाद बुलाई गई .भारत ने इसे चीन की सुनियोजित और योजनाबद्ध तरीके से रची गई साजिश बताया.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here