- कोरोना वायरस से जंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, हैदराबाद के शोधकर्ताओं को बड़ी कामयाबी मिली
- शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए नई किट बनाई, महज 20 मिनट में नतीजे
- यह किट 550 रुपये की कीमत पर विकसित की गई और बड़े पैमाने पर उत्पादन से कीमत 350 रुपये तक हो सकती है
हैदराबाद
कोरोना वायरस से जंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) हैदराबाद के शोधकर्ताओं को बड़ी कामयाबी मिली है। शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए नई किट बनाई है, जिससे महज 20 मिनट में नतीजे आ जाएंगे। यह किट 550 रुपये की कीमत पर विकसित की गई है और बड़े पैमाने पर उत्पादन होने पर इसकी कीमत 350 रुपये तक हो सकती है।
रिसचर्स का कहना है कि उनके द्वारा विकसित कोविड-19 जांच किट मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जा रहे रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) पर आधारित नहीं है। शोधकर्ताओं ने जांच किट के पेटेंट के लिए आवेदन किया है और हैदराबाद स्थित ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है। साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मंजूरी मांगी गई है।
घर में ही मरीजों की जांच
आईआईटी हैदराबाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर शिव गोविंद सिंह ने बताया, ‘हमने कोविड-19 जांच किट विकसित किया है। इससे 20 मिनट के अंदर लक्षण और गैर लक्षण वाले मरीजों की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इसकी विशेषता यह है कि यह आरटी-पीसीआर की तरह काम करता है।’
शिव गोविंद ने बताया, ‘कम मूल्य की यह जांच किट आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सकती है और मरीज के घर में ही जांच की जा सकती है। इस जांच किट को मौजूदा जांच प्रणाली के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हमने कोविड-19 जीनोम के संरक्षित क्षेत्रों के विशेष अनुक्रम की पहचान की है।’
IIT दिल्ली को भी मिली थी कामयाबी
आईआईटी हैदराबाद देश का दूसरा शिक्षण संस्थान, जिसने कोरोना वायरस की जांच किट विकसित की है। आईआईटी दिल्ली पहला शिक्षण संस्थान है जिसके द्वारा विकसित वास्तविक समय पीसीआर जांच किट को आईसीएमआर से मंजूरी मिली है। शोधकर्ताओं ने दावा मौजूदा जांच पद्धति ‘अनुसंधान आधारित’ है जबकि उनके छात्रों द्वारा विकसित किट ‘अनुसंधान मुक्त’ पद्धति पर आधारित है। इससे गुणवत्ता से समझौता किए बिना जांच की लागत में कमी आती है।’
नहीं थम रहे कोरोना के मामले
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। एक जून के बाद तो संक्रमण का स्तर तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को देश में संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक मामले आए, जिनकी संख्या 9,887 रही, वहीं 294 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,36,657 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 6,642 पर पहुंच गया है।