आईनॉक्स विंड ने गुजरात में पवन ऊर्जा परियोजना के पहले चरण का काम शुरू किया


नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) पवन ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी आईनॉक्स विंड ने सोमवार को बताया कि उसने गुजरात में 250 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के पहले चरण का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। आईनॉक्स विंड ने शेयर बाजार को बताया कि परियोजना का पहला चरण वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू हो जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कुछ अग्रिम प्राप्तियों के बाद आईनॉक्स विंड ने गुजरात के भुज जिले में परियोजना के पहले चरण का काम शुरू कर दिया है, जिसकी क्षमता 126 मेगावाट है और जिसके वित्त वर्ष 2020-21 की

डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

भाषा | Updated:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) पवन ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी आईनॉक्स विंड ने सोमवार को बताया कि उसने गुजरात में 250 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के पहले चरण का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। आईनॉक्स विंड ने शेयर बाजार को बताया कि परियोजना का पहला चरण वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू हो जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कुछ अग्रिम प्राप्तियों के बाद आईनॉक्स विंड ने गुजरात के भुज जिले में परियोजना के पहले चरण का काम शुरू कर दिया है, जिसकी क्षमता 126 मेगावाट है और जिसके वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में चालू होने की योजना है। आईनॉक्स विंड ने गुजरात में इन परियोजनाओं की स्थापना और कार्यान्वयन के लिए कॉन्टिनम पावर ट्रेडिंग के साथ समझौता किया था।

Web Title inox wind commissioned first phase of wind power project in gujarat(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here