आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 3.96 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,250 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके बाद कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी 51.9 प्रतिशत बची है। बैंक के जनवरी-मार्च तिमाही परिणामों की 9 मई 2020 को घोषणा करते वक्त बैंक ने कहा था कि वह अपने बहीखातों को दुरुस्त करने के लिए अवसर मिलने पर कदम उठाएगी।
यह भी पढ़ें: बैंक जमा में अचानक आए उछाल की वजह कर्ज बढ़ना है, बचत नहीं: रिपोर्ट
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद उसने आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1,80,00,000 शेयरों का विनिवेश किया है। यह 31 मार्च 2020 को कंपनी में बैंक की शेयर चुक्ता पूंजी के 3.96 प्रतिशत के बराबर है। इससे बैंक को करीब 2,250 करोड़ रुपये की राशि मिली है।
भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई लाइफ में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी मंगलवार को कहा कि उसने अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिये बेची है। शेयरधारिता नियमों के अनुपालन के तहत यह हिस्सेदारी बेची गई है। बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बिक्री पेशकश (ओएफएस) 12 जून और 15 जून,2020 को दो किस्तों में हुई। बैंक ने जुटायी गई राशि का खुलासा नहीं किया है। बैंक ने कुल 2,10,00,000 इक्विटी शेयर बेचने की जानकारी दी है जो 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
यह भी पढ़ें: अभूतपूर्व: रिलायंस इंडस्ट्रीज मात्र 58 दिनों में 1,68,818 करोड़ रुपये जुटाकर लक्ष्य से पहले हुई कर्जमुक्त
हालांकि न्यूनतम मूल्य 725 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.1 करोड़ शेयर बिक्री के जरिये एसबीआई के 1,522.50 करो़ड़ रुपये जुटाये जाने की संभावना है। इन शेयरों का अंकित मूल्य दस रुपये है। इससे पहले, 11 जून को एसबीआई लाइफ ने सूचित किया था प्रवर्तक एसबीआई ने बिक्री पेशकश के लिए न्यूनतम मूल्य 725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एसबीआई ने कहा कि बिक्री सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी के नियम को पूरा करने के लिए की गई। इस बिक्री के बाद स्टेट बैंक की एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी 55.50 प्रतिशत पर आ गई है जो पहले 57.60 प्रतिशत थी।