आज ‘अनलॉक’ हो रहा देश, कल मिले अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज


1 जून से जब लोग ‘अनलॉक’ होने की तैयारी कर रहे हैं, उससे एक दिन पहले ही देश में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,237 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक आंकड़े कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के हैं। रविवार को 224 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते हुई।

Edited By Shivam Bhatt | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

हाइलाइट्स

  • 1 जून यानी आज से देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन खत्म, मिलेगी काफी छूट
  • रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,237 मामले सामने आए
  • रविवार को एक दिन में 224 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते हुई
  • भारत कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें पायदान पर आया

नई दिल्ली

आज देश करीब ढाई महीने की बंदी के बाद खुली हवा में सांस लेने जा रहा है। लॉकडाउन का चौथा चरण कल यानी 31 मई को खत्म हो चुका है और 1 जून से ‘अनलॉक-1‘ शुरू होने जा रहा है जिसमें कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर बाकी पूरे देश में काफी हद तक छूट दी गई है। हालांकि इसे विडंबना ही कहेंगे कि जब लोग ‘अनलॉक’ होने जा रहे हैं, उससे एक दिन पहले ही देश में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,237 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,85,061 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,404 हो गई है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें पायदान पर आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 89,995 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 86,983 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 47.75 फीसदी मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं।

कोरोना: छोटा सा देश, दुनिया को दी बड़ी ‘सीख’



अब तक 5,404 मौतें, 2000 मरीजों की पिछले 12 दिनों में गई जान


सबसे ज्यादा चिंताजनक आंकड़े कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के हैं। रविवार को 224 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते हुई। यह अब तक का एक दिन में दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार को 270 मरीजों की एक दिन में मौत हुई थी। देश में अब तक 5,404 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें से 2,000 मरीजों की मौत तो सिर्फ पिछले 12 दिनों में हुई है।



48 मरीज पिछले एक हफ्ते में ही मिले हैं


देश में कोरोना से हालात कितने गंभीर होते जा रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में 48,000 नए मरीज पिछले एक हफ्ते में मिले हैं। ये देश में 30 जनवरी को मिले पहले मरीज के बाद से अब तक मिले कुल मरीजों की करीब एक चौथाई संख्या है। पिछले 11 में से 9 दिनों में हर दिन बीते 24 घंटों में आए सर्वाधिक मरीजों का रेकॉर्ड बना है।



अकेले महाराष्ट्र में 67,655 मरीज, 2286 की अब तक मौत


सबसे ज्यादा गंभीर हालात महाराष्ट्र में हैं। यहां रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,487 और मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67,655 हो गई है। इसके अलावा 89 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,286 तक पहुंच गई है। अकेले मुंबई शहर में मरीजों की संख्या 39,686 हो गई है और 1,279 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य में 1,248 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,329 हो गई है।

महाराष्‍ट्र में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउनमहाराष्‍ट्र में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउनमहाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। महाराष्‍ट्र में जरूरी कामों को छोड़कर पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्‍य के सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना का एक केस भी नहीं छिपना चाहिए।

Web Title ahead of unlocking, highest one-day jump in corona positive cases in india(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here