आज फिर सोने में आई तेजी, जानिए क्या हुई नई कीमत


Gold Price Today 14th August 2020: आज दूसरे दिन सोने के दाम और चांदी के दाम में तेजी आई है। शुक्रवार को सर्राफा बाजार में गुरुवार की तुलना में 255 रुपये की तेजी आई। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव यानी करेंट प्राइस 255 रुपये चढ़कर 52,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव 1237 रुपये प्रति किलो बढकर 67,439 रुपये पर चल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 14 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इतने पर खुले…

धातु 14 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम 13अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)  52956 52701 255
Gold 995 (23 कैरेट) 52744 52490 254
Gold 916 (22 कैरेट) 48508 48274 234
Gold 750 (18 कैरेट) 39717 39526 191
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30979 30830 149
Silver 999 68676Rs/Kg 67439 Rs/Kg 1237 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में निवेश अब नहीं है फायदे का सौदा?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: ई-वे बिल के दायरे में आ सकता है सोना, जानें क्या पड़ेगा आप पर असर

 

 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here