देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना (Coronavirus) के संकटकाल से उभारने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए आर्थिक पैकेज का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इस पैकेज में देश के गरीब, किसान, मध्यमवर्ग व व्यापारी वर्ग के हित शामिल हैं।

Edited By Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने किया आर्थिक पैकेज का ऐलान, गृहमंत्री अमित शाह ने किया स्वागत
  • अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार के हर निर्णय में देश और देशवासियों का हित केंद्र में
  • केंद्री गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, इस कदम से हर वर्ग सशक्त होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से कोरोना संकट (Coronavirus) से जूझ रहे देश को उबारने के लिए घोषित किए गए आर्थिक पैकेज का स्वागत किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के हर निर्णय में देश और देशवासियों का हित केंद्र में रहा है। मोदी सरकार की तरफ से घोषित किया गया लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज इसका परिचायक है। इसमें देश के गरीब, किसान, मध्यमवर्ग व व्यापारी वर्ग के हित शामिल हैं। इससे हर वर्ग सशक्त होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा।

अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कहा है कि पीएम मोदी ने एक विशेष अपील भी की है। इस विषम परिस्थिति में जहां सब कुछ बंद था, तब हमारे लोकल हमारे कठिन समय के साथी बने और हमें सहयोग किया। इसलिए अब समय आ गया है कि हम अधिक से अधिक लोकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल का संकल्प लें और अपने लोकल को ग्लोबल बनाएं।

‘हर भारतवासी दे योगदान’

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि 130 करोड़ लोगों की शक्ति वाला भारत अगर ठान ले तो हर संकल्प संभव है। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में अब हर भारतवासी को यह संकल्प लेना होगा कि वो बिना रुके-बिना थके भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। भारत की आत्मनिर्भरता में पूरे विश्व का कल्याण निहित है।

क्या पीएम मोदी ने अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी की बात मान ली?

‘बदल गया है नजरिया’

शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तरह कोरोना से लड़ा है, उसने पूरे विश्व को एक नई दिशा दी है। नए भारत ने इस चुनौतीपूर्ण समय में न सिर्फ अपने आपको मजबूती से संभाला बल्कि पूरी दुनिया को मदद भी पहुंचाई, जिससे आज विश्व का भारत को देखने का नजरिया ही बदल गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें मुख्य बातेंपीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें मुख्य बातेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकैज की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पांच पिलर पर खड़ा होगा जो अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, आबादी, लोकतंत्र और आपूर्ति श्रृंखला हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं स्पेशल आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं जो आत्म निर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।’ 20 लाख करोड़ रुपये का यह विशेष आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।

Web Title amit shah said special economic package included the interests of the poor, farmers, middle class and business class(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here