आ गई सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट,  जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजे गए ऑर्गेन्स


sushant singh rajput postmortem report: सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिससे यह साफ हो गया है कि उनकी मौत की वजह आत्महत्या ही है।

Edited By Archana Kumari Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है। रविवार 14 जून की सुबह सुबह सुशांत सिंह के मौत की खबर मिलते ही जैसे चारों तरफ हड़कम्प सा मच गया। हर कोई शॉक्ड था और अपने इस चहेते स्टार के लिए परेशान हो उठा। खैर, आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शुरुआती जांच के बाद उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। उनके पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अब आ चुकी है।

उनका पोस्टमॉर्टम मुंबई के जुहू स्थित कूपर अस्पताल में किया गया। पोस्टमॉर्टम में ये बात सामने आ गई है कि उन्होंने आत्महत्या ही की है। हालांकि, सुशांत के ऑर्गेन्स जे.जे. हॉस्पिटल भेजे गए हैं, जहां इस बात की जांच की जाएगी कि ऑर्गेन्स में जहर तो नहीं।

NBT

आज सुबह सुशांत की नींद आम सुबह की तरह ही खुली, लेकिन तब तक किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह सुबह उकी आखिरी सुबह बनकर रह जाएगी।



जानें, सुबह से अब तक क्या-क्या हुआ

-सुबह 6:30 बजे नींद खुली।

-सुबह 9:30 बजे सुशांत ने अनार का जूस लिया और अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया।

-10:30 बजे कुक सुशांत से यह पूछने गया कि लंच में क्या खाना है तो सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।

-कुक दोबारा 12:00 बजे के करीब लंच के लिए पूछने के लिए उनके कमरे तक गया , लेकिन इस बार भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।

-काफी देर तक दरवाजे पीटने और सुशांत को फ़ोन करने के बाद जवाब नहीं मिला,जिसके बाद कुक समेत दो अन्य व्यक्ति जिसमे एक सर्वेंट है, वो घबरा गए।

-करीब 12:30 बजे सुशांत की बहन को फोन किया गया।

-सुशांत की बहन गोरेगांव में रहती है इस जानकारी के बाद वह करीब 40 मिनट में बांद्रा पहुंच गईं।उन्होंने भी सुशांत को काफी आवाज लगाई फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

-करीब 1:15 बजे चाबी वाले को फोन किया गया, लॉक नहीं खुला तो चाबी वाले ने लॉक को तोड़ दिया।

-दोपहर 3.30 को उन्हें बीएमसी के कूपर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें 4 बजे मृत घोषित किया गया।

-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आ गई है और आगे की जांच के लिए बॉडी ऑर्गेन्स को जे.जे हॉस्पिटल भेजा गया है।

'कर्मभूमि मुंबई में ही होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार'- परिवार ने किया फैसला‘कर्मभूमि मुंबई में ही होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार’- परिवार ने किया फैसलापटना: सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद उनके पटना आवास पर लोग लगातार शोक जताने के लिए आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुशांत के चचेरे भाई और बिहार में सुपौल जिले के छातापुर विधायक नीरज बबलू भी देर रात राजीव नगर वाले घर पर पहुंचे। नीरज बबलू के मुताबिक सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। इसके लिए सुशांत के पिता के के सिंह और विधायक नीरज बबलू कल सुबह 11:20 की फ्लाइट से मुंबई जाएंगे। नीरज के मुताबिक सुशांत की एक बहन अमेरिका में हैं तो वो आ नहीं पाएंगी। हालांकि परिवार के बाकी सदस्य मुंबई में ही रहेंगे। विधायक नीरज बबलू ने ये भी कहा कि वो सभी इस घटना से आहत हैं, उन्हें ये समझ ही नहीं आ रहा कि जिस शख्स की जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी उसने मौत को गले कैसे लगा लिया।

जीने की प्रेरणा देने वाले सुशांत ने क्यों किया सुसाइड?जीने की प्रेरणा देने वाले सुशांत ने क्यों किया सुसाइड?सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सभी लोग सदमे में हैं। जिसने भी यह खबर सुनी वह हैरान रह गया। लेकिन एक बात और जो हैरान कर रही है वो है उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे में निभाया गया रोल… इस फिल्म में सुशांत ने दुनिया को समझाया कि सुसाइड नहीं करना चाहिए।

इस वक्त सुशांत की फैमिली पटना से मुंबई पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार 15 जून को सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Web Title sushant singh rajput postmortem report clearly says it was suicide(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here