इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम भी सोमवार से शुरू करेगी ट्रेनिंग


बाकी देशों की तरह की श्रीलंका में भी क्रिकेट मार्च के मध्य से बंद है. श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी थी लेकिन कोरोना के कारण उसे यह सीरीज रद्द करनी पड़ी.

श्रीलंका क्रिकेटर सोमवार से ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. एसएलसी ने बताया कि उसके द्वारा चुने गए 13 खिलड़ियों की टीम कोलंबो क्रिकेट क्लब में रेसिडेंसियल ट्रेनिंग कैम्प शुरू करेगी. एसएलसी द्वारा जारी किए बयान में कहा गया है कि टीम कैम्प के दौरान एक ही होटल में रहेगी. उन्होंने कहा, “जो खिलाड़ी इस कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं वो सभी प्रारूपों में से चुने गए हैं जिसमें ज्यादातर गेंदबाज हैं क्योंकि उन्हें कंडीशनिंग के लिए ज्यादा समय चाहिए होगा.”

बयान के मुताबिक, “कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ में कुल मिलाकर चार लोग होंगे. बयान में कहा गया है, इस कैम्प में जो भी लोग शामिल हैं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएलसी ने खेल मंत्रालय और स्वास्थ मंत्रालय से चर्चा कर सभी सुरक्षा उपायों को लेकर प्रक्रिया बनाई है जिसका पालन किया जाएगा.”

इसमें कैम्प के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों का शुद्धिकरण करना शामिल है. बाकी देशों की तरह की श्रीलंका में भी क्रिकेट मार्च के मध्य से बंद है. श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण उसे यह सीरीज रद्द करनी पड़ी.

बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने उन खिलाड़ियों की सूची का एलान कर चुका है जिन्हें ट्रेनिंग की शुरूआत करनी है. सभी क्रिकेटर्स अपने होमग्राउंड पर इसकी शुरूआत करेंगे वहीं वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे को लेकर भी पुष्टि हो चुकी है जिसे देखते हुए विंडीज क्रिकेट ने भी अपनी ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी है. सभी क्रिकेटर्स मास्क, सैनेटाइजर्स और सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन कर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स को ये सख्त गाइडलाइंस दी गई है कि कोई भी इन कोरोना नियम को नहीं तोड़ेगा.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here