सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को बांद्रा के अपने ही घर पर खुदकुशी कर ली थी. अब मुंबई पुलिस सुशांत की खुदकुशी के पीछे की वजहों को तलाशने की कोशिश में जुटी हुई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक इस दुनिया को छोड़ जाने से हर कोई हैरान है. ऐसे में दुनियाभर में फैले सुशांत सिंह के फैंस उन्होंने अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें इंडोनेशिया में मौजूद सुशांत के फैंस ने उन्हें खास अंदाज़ में याद किया है.
इंस्टाग्राम पर इनफो बॉलीवुड इंडोनेशिया नाम के एक अकाउंट ने बीते रोज़ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पार्क में मौजूद इमारत पर लगे बड़े से बिलबोर्ड पर सुशांत की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का गाना ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ चलाया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इस बायोपिक में सुशांत ने उनकी भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और कियारा आडवानी नज़र आई थीं. ये फिल्म काफी कामयाब भी रही थी.
वीडियो में पार्क में सैकड़ों लोग आते जाते नज़र आ रहे हैं और इमारत पर लगे बड़े से बिलबोर्ड पर सुशांत की फिल्म का गाना चल रहा है. बता दें कि सुशांत ने बीते रविवार को बांद्रा के अपने ही घर पर खुदकुशी कर ली थी. अब मुंबई पुलिस सुशांत की खुदकुशी के पीछे की वजहों को तलाशने की कोशिश में जुटी हुई है.
बीते रोज़ गुरुवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने उनके कई सवाल किए. यही नहीं पुलिस ने यशराज फिल्म्स से सुशांत से उनके कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी है. बॉलीवुड के कई सितारों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक ने सुशांत के निधन पर कई सवाल उठाए हैं और सिनेमा से जुड़े कई दिग्गजों पर नेपोटिज़्म (भाई-भतीजावाद) का आरोप भी मढ़ा है.
यहां देखें फिल्म का गाना…
ये भी पढ़ें:
भारत-चीन सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी, शरद पवार भी होंगे शामिल
शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान