इंदौर SDM के वायरल फोटो पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- नौकरशाही को घुटने टेक कर ही रहना चाहिए


कांग्रेसी नेताओं के सामने घुटने टेकने वाले अघिकारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नौकरशाही को ऐसे ही घुटने टेक कर रखना चाहिए। बीजेपी नेता ने मीडिया के एक सवाल पर यह बात कही।

इंदौर में जब पत्रकारों ने घुटने टेकने वाले अधिकारियों का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले पर उनसे सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘पता नहीं क्यों लोग इस बात को इतना बढ़ा रहे हैं। इस मामले में आपत्ति उठाने वाली कोई बात नहीं।’

बता दें कि मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के जन्मदिन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने का आरोप लगाया था। साथ ही उनका यह भी आरोप था कि कार्यक्रम में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।

कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधायक जीतू पटवारी समेत दो विधायक शनिवार को धरने पर बैठे गए थे। घरने पर बैठे इन नेताओं से चर्चा करने एसडीएम राकेश शर्मा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कांग्रेसी नेता राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई प्रतिमा के पास धरने पर बैठे थे। समझाने गए एसडीएम राकेश वहीं जमीन पर बैठकर बात करने लगे।

जमीन पर बैठे राकेश सिंह की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इसके बाद जिलाधिकारी मनीष सिंह ने यह कहते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था कि एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की पदीय गरिमा एवं प्रशासनिक अनुशासन और आचरण के अनुरूप नहीं है। उनके इस कृत्य से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here