इस महीने में शुरू हो सकता है सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 14वां सीजन


कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार शो की थीम ‘जंगल’ होने जा रहा है. जहां मशहूर हस्तियों के साथ-साथ आम लोग भी शो का हिस्सा बन सकेंगे.

कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद की जा रही है कि इस बार शो की थीम ‘जंगल’ होने जा रहा है. जहां मशहूर हस्तियों के साथ-साथ आम लोग भी शो का हिस्सा बन सकेंगे. बिग बॉस 14 की शूटिंग के लिए, एक समय में लगभग 300 लोगों की टीम की आवश्यकता होती है जिसमें प्रोडक्शन टीम, कंट्रोल रूम, तकनीशियन, एडिटर और क्रिएटिव टीम शामिल होती है.

कोरोनावायरस के कारण, निर्माता पूरी टीम के साथ काम नहीं कर पाएंगे, जबकि यह दावा किया जा रहा है कि निर्माताओं ने छोटी टीम के साथ ‘बिग बॉस 14’ की तैयारी शुरू कर दी है. एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल पीपिंग मून की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘बिग बॉस 14’ को शुरू होने में थोड़ा समय लग सकता है. दूसरी ओर, कोरोनावायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण, रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ के कई एपिसोड अभी तक ऑन एयर नहीं हुए हैं.

मेकर्स अक्टूबर में ‘बिग बॉस 14’ लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. इस दौरान ‘बिग बॉस 14’ अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को कड़ी टक्कर देगा. सूत्रों की माने तो सलमान खान ‘बिग बॉस 14’ के होस्ट होंगे, जबकि वह अपने पनवेल के फार्महाउस से शो के प्रोमो और एपिसोड की शूटिंग करेंगे.

बताया जा रहा है कि सलमान ‘बिग बॉस 14’ के सेट पर सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी जोर दे रहे हैं. ‘बिग बॉस 14’ के लिए स्टार शगुन पांडे से संपर्क किया गया है. सुरभि ज्योति, शुभांगी अत्रे और चाहत खन्ना को भी ‘बिग बॉस 14’ के प्रस्ताव मिले, जिन्हें इन तीनों अभिनेत्रियों ने ठुकरा दिया.

ये भी पढ़ें:

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘नट्टू काका को नहीं मिली शूट की इजाजत, बोले- शूटिंग नहीं करुंगा तो…

छह महीने की हुईं कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनायरा शर्मा की ये



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here