ईपीएफओ से जुड़ने वाले नए अंशधारकों की संख्या मार्च में घटकर 5.72 लाख रही


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़ने वाले शुद्ध नए अंशधारकों की संख्या इस साल मार्च में घटकर 5.72 लाख रही, जबकि एक महीने पहले यह 10.21 लाख थी। ईपीएफओ के नौकरी के आंकड़ों से तथ्य यह पता चलता है। इससे संगठित क्षेत्र में रोजगार के परिदृश्य के बारे में जानकारी मिलती है।  ईपीएफओ के आंकड़े के अनुसार हालांकि वित्त वर्ष 2019-20 में शुद्ध रूप से नए अंशधारकों की संख्या बढ़कर 78.58 लाख रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 61.12 लाख थी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नए अंशधारकों का आंकड़ा अप्रैल 2018 से जारी कर रहा है। इसमें सितंबर 2017 से आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उबर के बाद अब ओला के 1400 कर्मचारियों पर कोरोना की मार, राइडर्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और फूड बिजनेस में छंटनी

आंकड़े के अनुसर सितंबर 2017 से मार्च 2020 के दौरान नये अंशधारकों की संख्या शुद्ध रूप से 1.55 करोड़ रही। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान शुद्ध रूप से नए अंशधारकों की संख्या 15.52 लाख रही। ईपीएफओ ने कहा कि ‘पेरोल का आंकड़ा अस्थायी है क्योंकि कर्मचारियों के रिकार्ड का अद्यतन एक निरंतर प्रक्रिया है और उसे आने वाले महीने में दुरूस्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें: यूपी : कानपुर, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ और नोएडा शहर रेड जोन घोषित

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, ”सरकार ने 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की। इसके अनुसार मार्च महीने के लिए ईसीआर (पीएफ रिटर्न) फाइल करने की तारीख बढ़ाकर 15 मई 2020 कर दी गई थी। ईपीएफओ ने यह अनुमान शुद्ध रूप से जुड़े नए अंशधारकों के आधार पर तैयार किया है। इसमें नौकरी छोड़कर जाने वाले और फिर ज्वाइन करने वालों को ध्यान में लिया गया है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here