Edited By Nilesh Mishra | एएनआई | Updated:

श्रीनगर के जंगलों में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल जिले के जंगलों में लगी है भीषण आग
  • श्रीनगर इलाके में लगी भीषण आग से 5-6 हेक्टयेर जंगल जलकर खाक
  • हर साल गर्मी के महीने में जंगलों में लग जाती है, खाक हो जाते हैं जंगल
  • पिछले साल ही जंगली आग में 2104 किलोमीटर जंगल जलकर नष्ट हो गया था

पौड़ी-गढ़वाल

उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल जिले के श्रीनगर इलाके में स्थित जंगलों में शनिवार को भीषण आग गई है। तेज गर्मी और धूप के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के जंगलों में आग लग जाती है। तेज हवा के कारण आग काफी तेजी से फैल रही है। वहीं, तेज धूप के चलते जंगल में घास और लकड़ियां सूखी हुई हैं, जिससे आग काफी तेजी से फैल रही है।

स्थानीय वन अधिकारी अनीता कुंवर ने बताया, ‘5-6 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है और जलकर राख हो गया है। तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए अभी और टीमें बुलाई जा रही हैं।’


पिछले साल जल गया 2104 हेक्टेयर जंगल


फिलहाल आग के कारणों के बारे में नहीं पता चल सकता है। आमतौर पर गर्मी के दिनों में पहाड़ी इलाकों का सूखे पत्तों और घासफूस में आग लग जाती है, जो देखते ही देखते बड़े-बड़े जंगलों को खाक में मिलाकर रख देती है। पिछले साल ऐसी ही एक आग लगी थी, जिसमें उत्तराखंड के दो हजार हेक्टेयर से ज्यादा जंगल राख में मिल गया था।

यह आग 2016 की याद दिलाती है। 2016 में 4,538.21 हेक्‍टेयर जंगल आग से जल चुका था। जंगल में लगी आग की तबाही कोई नई बात नहीं है। सन 2000 में जब से उत्‍तराखंड बना है 44,518 हेक्‍टेयर जंगल आग में झुलस चुका है। इसके बावजूद आग बुझाने के उपाय नाकाफी साबित हुए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here