[ad_1]
पॉप्युलर सीरियल रामायण के एक्टर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। वह पिछले कुछ समय से अपने वीडियो शेयर रामायण से जुड़े किस्से साझा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपनी फिल्म से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।
इस फोटो में सुनील लहरी कॉमेडियन पेंटल के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में पेंटल और सुनील एक-दूसरे को देखकर शॉक्ड होने वाले एक्सप्रेशन दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, ‘एक्टिंग का सबसे मुश्किल जोनर करते हुए, कॉमेडी, ग्रेट कॉमेडियन मिस्टर पेंटल के साथ। उनकी इस तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है।
लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार ने की शूटिंग, सामने आई फोटोज
Attempting most difficult genre of acting, comedy with great comedian Mr. pental pic.twitter.com/l8gsLOvbTD
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 26, 2020
इससे पहले सुनील ने एक वीडियो साझा कर बताया है कि एक बार शूटिंग के दौरान उन्होंने धोखे से सांप को पकड़ लिया था। हालांकि, इस दौरान वह बिलकुल भी नहीं घबराए। सुनील ने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर यह बात बताई है। सुनील वीडियो में कह रहे हैं कि रामायण की शूटिंग चल रही थी। उस दौरान मैं कुर्सी लगाकर बैठ गया था। स्टूडियो के पीछे जंगल जैसा एरिया था, वहीं पर हम शूट कर रहे थे।
शमा सिकंदर ने ईद पर जरूरतमंदों को दान किए पैसे और फूड
‘उस दौरान अचानक मैंने महसूस किया कि कोई चीज रेंगती हुई मेर मुझ पर चढ़ रही है। मैंने जब हाथ से पकड़कर उसे बाहर निकाला तो मैंने देखा कि वह एक छोटा सा सांप था। गनीमत है कि एक छोटा सा ही सांप था अगर बड़ा सांप होता तो ना जाने मेरा क्या होता। वैसे वहां पर इस तरह के सांप निकलते रहते हैं।’
[ad_2]
Source link