एक असली और बढ़िया हेलमेट खरीदते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, होगा आपको फायदा


आजकल बाजार में स्टाइलिश डिजाइन वाले हेलमेट्स आने लगे हैं जिनकी वजह से इनकी मांग भी बढ़ने लगी है. यदि आप एक अच्छा हेलमेट खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जो आपको एक असली ISI मार्क हेलमेट चुनने में मदद करेंगे.

नई दिल्ली: टू-व्हीलर चलते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, हेलमेट आपके सिर की सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है. आजकल बाजार में स्टाइलिश डिजाइन वाले हेलमेट्स आने लगे हैं जिनकी वजह से इनकी मांग भी बढ़ने लगी है. यदि आप एक अच्छा हेलमेट खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जो आपको एक असली ISI मार्क हेलमेट चुनने में मदद करेंगे.

स्टीलबर्ड हेलमेट के एमडी राजीव कपूर का कहना है कि हमेशा ISI मार्क वाला ही हेलमेट खरीदना और पहनना चाहिए. असली ISI मार्क वाला हेलमेट 300 से 400 रुपये में बन ही नहीं सकता, लेकिन लोकल मार्किट में ISI मार्क वाला सब स्टैंडर्ड हेलमेट मिल रहा है. यह हेलमेट आपको चालान से जरूर बचा सकता है, लेकिन दुर्घटना होने पर आपकी जान नहीं बचा सकता.

हमेशा ISI मार्क हेलमेट ही खरीदें

आपको सड़क किनारे कई ऐसी दुकानें मिल जाएंगी जहां पर नकली हेलमेट को असली बता कर बेचा जाता है. ये लोग 1000 रूपये के हेलमेट 500 रुपये से 700 रुपये में बेचते हैं. याद रखें कोई भी असली हेलमेट इतनी कम कीमत में नहीं आता. इसलिए आप ओरिजिनल ISI मार्क हेलमेट खरीदें जिसकी कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है.

साइज जरूर चेक करें

हेलमेट खरीदने से पहले उसे पहन कर देखें. बहुत ज्यादा ढीला और बहुत ज्यादा टाइट हेलमेट बिलकुल न खरीदें. इससे सफर के दौरान आपको दिक्कत आएगी. इसलिए हेलमेट की फिटिंग सही होना बेहद जरूरी है.

फुल फेस या हाफ फेस

सेफ्टी के लिहाज से तो फुल फेस हेलमेट ही सबसे बेस्ट माना जाता है, क्योंकि यह आपके पूरे फेस को कवर करता है और दुर्घटना होने पर फेस को सुरक्षित रखता है जबकि हाफ फेस हेलमेट आपके सिर को तो सेफ रखा है लेकिन फेस को नहीं, इसलिए हमेशा फुल फेस हेलमेट ही खरीदना चाहिए.

वाइजर जरूर चेक करें

किसी भी हेलमेट को लेने से पहले वाइजर जरूर चेक कर लें, वैसे बाजार में क्लियर और डार्क टाइप वाइजर उपलब्ध हैं लेकिन सेफ्टी के लिहाज से क्लियर वाइजर ही बेस्ट रहता है, यह रात में सबसे अच्छा रहता है क्योंकि इसमें क्लियर नजर आता है.

यह भी पढ़ें 

Honda Dio BS6 हुआ महंगा, खरीदने के लिए अब चुकानी होगी इतनी कीमत



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here