नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के विंध्याचल और सिपत समेत तीन तापीय बिजलीघरों में नौ मई को शत प्रतिशत क्षमता पर विद्युत उत्पादन हुआ। इन संयंत्रों में पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) 100 प्रतिशत का हासिल होना इन तीनों संयंत्रों में परिचालन दक्षता और अनुकूलतम क्षमता उपयोग को बताता है।सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी की रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार नौ मई को उसके तीन तापीय बिजलीघर…मध्य प्रदेश में विंध्याचल (4760 मेगावाट), ओड़िशा में तालचर कनिहा (3,000 मेगावाट) और छत्तीसगढ़ में सीपत (2,980 मेगावाट)…ने शत प्रतिशत उत्पादन क्षमता पर काम किया।
डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated:
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के विंध्याचल और सिपत समेत तीन तापीय बिजलीघरों में नौ मई को शत प्रतिशत क्षमता पर विद्युत उत्पादन हुआ। इन संयंत्रों में पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) 100 प्रतिशत का हासिल होना इन तीनों संयंत्रों में परिचालन दक्षता और अनुकूलतम क्षमता उपयोग को बताता है।सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी की रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार नौ मई को उसके तीन तापीय बिजलीघर…मध्य प्रदेश में विंध्याचल (4760 मेगावाट), ओड़िशा में तालचर कनिहा (3,000 मेगावाट) और छत्तीसगढ़ में सीपत (2,980 मेगावाट)…ने शत प्रतिशत उत्पादन क्षमता पर काम किया। इससे पहले, 13 अप्रैल 2020 को विंध्याचल बिजलीघर 100 प्रतिशत पीलएफ हासिल करने में सफल रहा था। विज्ञप्ति के अनुसार इसके साथ एनटीपीसी की हिमाचल प्रदेश में पनबिजली इकाई कोडलडैम वित्त वर्ष 2020-21 में बेहतर पनबिजली स्टेशन के रूप में उभरी है। कंपनी के अनुसार वह कोरोना वायरस संकट में अपने सभी प्रतिष्ठानों और बिजलीघरों में सामाजिक दूरी और अन्य मानदंडों का पालन करते हुए काम कर रही है। एनटीपीसी समूह की कुल उत्पादन क्षमता 62,110 मेगावाट है।