एमपी में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान


मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। यानी प्रदेश में अब 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इसकी घोषणा की। उन्होंने 1 जून से प्रदेश में खेल गतिविधियां शुरू करने का ऐलान भी किया है।

Edited By Aditya Pujan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • एमपी में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
  • प्रदेश में 1 जून से खेल गतिविधियां शुरू करने की अनुमति
  • स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला 13 जून के बाद

भोपाल

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल मध्य प्रदेश में अब तक 7645 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि 334 मौतें हो चुकी हैं।

स्कूल-कॉलेजों पर 13 जून के बाद फैसला

शिवराज ने बताया कि प्रदेश में त्कूल-कॉलेजों को खोलने की तैयारी भी हो रही है, लेकिन इसपर अंतिम फैसला 13 जून के बाद लिया जाएगा। राज्य में खेल गतिविधियां शुरू करने की हालांकि इजाजत दे दी गई है। लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने के अगले दिन यानी 1 जून से खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

Web Title lockdown extended till 15th june in mp, cm shivraj singh chouhan announces(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here