दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 5जी परीक्षण के लिये स्पेक्ट्रम की मांग करते हुए ऐसे अतिरिक्त आवेदन दायर कर सकती हैं, जिनमें हुआवेई, जेडटीई जैसी चीन की कंपनियां शामिल नहीं होंगी। सरकार के द्वारा किसी भी परियोजना में चीन की कंपनियों के जोड़ने सरकार की नाखुशी दिखने बाद यह बातें सामने आई हैं।
मामले से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि भारती एयरटेल ने कहा है कि वह 5जी परीक्षणों के लिए एक अतिरिक्त आवेदन दायर करेगी, जिसमें चीन के विक्रेताओं हुआवेई और जेडटीई उसके साझेदार के रूप में नहीं होंगे। वोडाफोन आइडिया से भी ऐसा ही करने की उम्मीद है। भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, हुआवेई और जेडटीई ने इस संबंध में भेजे गये ई–मेल प्रश्नों का जवाब नहीं दिया। भारती एयरटेल ने हुआवेई को बेंगलुरू में और जेडटीई को कोलकाता में 5जी परीक्षण के लिये अपना भागीदार बनाया था।
मोदी कैबिनेट ने वितरण कंपनियों को कार्यशील पूंजी सीमा नियम में दी छूटआ