मुंबई के धारावी झुग्गी-बस्ती इलाके में कोरोना वायरस का प्रसार जारी है। सोमवार (18 मई) को यहां संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की कुल की संख्या बढ़कर 1,327 पहुंच गई है। वहीं, अब तक इस बीमारी से कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आने से जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 1,000 के आंकड़े को पार कर गए, जबकि नांदेड़ जिले में यह संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक औरंगाबाद में 1,021 और नांदेड़ में 97 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
85 more #COVID19 cases reported in Dharavi area of Mumbai today. Total number of cases in the area is now at 1327, including 56 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/7iBqvLX2UX
— ANI (@ANI) May 18, 2020
ठाणे में कोरोना वायरस से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
मुम्बई से सटे ठाणे में सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली एमएनसी कंपनी जो वर्तमान में फेस मास्क बना रही है, उसमें 60 वर्षीय ठाणे निवासी एक व्यक्ति की सोमवार (18 मई) को सुबह कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मृत्यु हो गई। कम्पनी में कर्मचारियों की कमी के कारण पीड़ित व्यक्ति को समीप में ही रहने की वजह से काम पर बुलाया गया था। पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
कोल्हापुर में एक दम्पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले की शाहूवाड़ी तहसील के एक दंपति की कोरोना वायरस (कोविड-19) रिपोर्ट सोमवार दोपहर बाद पॉजिटिव पाई गई। छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल के अनुसार 33 और 30 वर्षीय पति और पत्नी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। दम्पति के अलावा सोमवार सुबह पांच और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। सोमवार को कुल सात नए रोगियों के मिलने से जिले में कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 56 तक पहुंच गई।