एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना मरीजों की तादाद 1327, अब तक 56 लोगों की मौत


मुंबई के धारावी झुग्गी-बस्ती इलाके में कोरोना वायरस का प्रसार जारी है। सोमवार (18 मई) को यहां संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की कुल की संख्या बढ़कर 1,327 पहुंच गई है। वहीं, अब तक इस बीमारी से कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आने से जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 1,000 के आंकड़े को पार कर गए, जबकि नांदेड़ जिले में यह संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक औरंगाबाद में 1,021 और नांदेड़ में 97 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

ठाणे में कोरोना वायरस से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
मुम्बई से सटे ठाणे में सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली एमएनसी कंपनी जो वर्तमान में फेस मास्क बना रही है, उसमें 60 वर्षीय ठाणे निवासी एक व्यक्ति की सोमवार (18 मई) को सुबह कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मृत्यु हो गई। कम्पनी में  कर्मचारियों की कमी के कारण पीड़ित व्यक्ति को समीप में ही रहने की वजह से काम पर बुलाया गया था। पीड़ित व्यक्ति  की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

कोल्हापुर में एक दम्पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले की शाहूवाड़ी तहसील के एक दंपति की कोरोना वायरस (कोविड-19) रिपोर्ट सोमवार दोपहर बाद पॉजिटिव पाई गई। छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल के अनुसार 33 और 30 वर्षीय पति और पत्नी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। दम्पति के अलावा सोमवार सुबह पांच और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। सोमवार को कुल सात नए रोगियों के मिलने से जिले में कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 56 तक पहुंच गई।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here