ऑपरेशन ऑलआउट: सुरक्षाबलों के आतंकियों को मारने की संचुरी पूरी करने पर लोगों ने मनाया जश्न


घाटी में आतंक विरोधी अभियान ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षाबलों ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों की इस बड़ी कामयाबी पर लोगों ने जश्न मनाया.

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जारी आतंकी विरोधी अभियानों में इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की सेंचुरी पूरी होने पर जम्मू में लोगो ने जश्न मनाया और सरकार से पाकिस्तान में छिपे आतंक के आकाओं को भी ख़त्म करने की मांग की.

जम्मू में जश्न की यह तस्वीरें सुरक्षाबलों के उस जज़्बे को सलाम करने के लिए हैं, जिसके तहत इस साल ऑपरेशन आल आउट के तहत प्रदेश में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा 100 के पार पहुँच गया. जम्मू में लोगो ने सुरक्षाबलों की इस बड़ी कामयाबी पर जश्न मनाया.

सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी पर कुछ इस तरह घाटी के लोगों ने जश्न मनाया.

जम्मू में यह जश्न माना रहे डोगरा फ्रंट के अध्क्षय अशोक गुप्ता का दावा है कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल काम कर रहे है. इस साल के अंत तक घाटी से आतंक का सफाया हो जायेगा. उन्होंने अब सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनो के आकाओं सईद सलाहुदीन, हाफिज सईद, मसूद अज़हर और ज़ाकिर रेहमान लखवी को भी उसी तर्ज़ पर सजा दी जानी चाहिए, जैसे अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को दी थी. उनका दावा है कि पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी उसी दिन टूट गयी थी जिस दिन रियाज़ नाइकू मारा गया था, जिसके बाद अब पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

यह भी पढ़ें- 

तेल के दाम बढ़ाने पर सोनिया ने केंद्र सरकार को बताया असंवेदनशील, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

शिवसेना ने कांग्रेस को बताया ‘पुरानी खाट’ और कांग्रेसी नेताओं की नाराजगी को बताया ‘कुरकुराहट’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here