ओडिशा: लेबर रूम के अंदर जाने से रोका, तो युवक ने काटा डॉक्टर का कान


Edited By Abhishek Shukla | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स

  • ओडिशा में ब्रमह्पुर के एमकेसीजी अस्पताल में मारपीट को लेकर तनाव बढ़ गया
  • एक युवक ने लेबर रूम में प्रवेश से रोके जाने पर एक डॉक्टर का कान काट डाला
  • आरोपी तारिणी प्रसाद महापात्रा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार

ब्रमह्पुर

ओडिशा में ब्रमह्पुर के एमकेसीजी अस्पताल में मारपीट को लेकर तनाव बढ़ गया है। रविवार की सुबह एक युवक ने लेबर रूम में प्रवेश से रोके जाने पर एक डॉक्टर पर हमला कर दिया। गायनोकोलॉजी और प्रसूति विभाग के पोस्टग्रेजुएट छात्र का एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में लेबर रूम के अंदर जाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने हमला कर कान काट दिया।

घायल डॉक्टर की पहचान शकील खान के रूप में की गई है। एसपी बेरहामपुर पिनाक मिश्रा ने कहा कि आरोपी तारिणी प्रसाद महापात्रा को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिश्रा ने कहा कि हम आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की भी अनुमति लेंगे। महापात्रा एक मरीज के 7-8 अटेंडेंट के साथ था, वहां लेबर रूम के अंदर जाना चाह रहा था। पहले सिक्यॉरिटी गार्ड ने उसे जाने मना किया और फिर डॉक्टर खान ने भी उसे अंदर जाने से रोका, जिसके बाद आरोपी गुस्से में आ गया और डॉक्टर के कान को काट दिया।

डॉक्टरों ने की अधिक सुरक्षाकर्मीयों की मांग

मिश्रा ने बताया कि हमें पता चला कि उनके रिश्तेदार को वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालांकि कुछ महिला अटेंडेंट लेबर रूम में मौजूद थीं, लेकिन आरोपी लेबर रूम में प्रवेश करना चाहते थे।

वहीं, इसके बाद एमकेसीजी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हमारी मांग है कि अस्पताल परिसर में अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here