रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के कर्जमुक्त कंपनी बनने की खबर के बाद रिलायंस के शेयर ने 1782 रुपये का नया उच्चतम स्तर बनाया है। इससे कंपनी की मार्केट कैप में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई है। ढाई बजे के आसपास रिलायंस का शेयर 1748 रुपये के स्तर पर था और इस समय कंपनी का मार्केट कैपिटल 11.09 करोड़ हो गया था। कर्जमुक्त होने के लिए कंपनी ने 31 मार्च 2021 का लक्ष्य था।

तीन महीने में शेयर ने 75 फीसदी का रिटर्न

बता दें शेयर बाजार की गिरावट में भी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले तीन महीने में शेयर ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है।वहीं, एक हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: अभूतपूर्व: रिलायंस इंडस्ट्रीज मात्र 58 दिनों में 1,68,818 करोड़ रुपये जुटाकर लक्ष्य से पहले हुई कर्जमुक्त

बता दें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज मात्र 58 दिनों में ही 1,68,818 करोड़ रुपये जुटकार कर्जमुक्त हो गई। यह एक रिकॉर्ड है। दुनिया में कोई भी कंपनी अब तक इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम जुटाने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। इस अवधि में रिलायंस की सब्सिडियरी जियो प्लैटफॉर्म्स में वैश्विक निवेशकों की तरफ से 1,15,693.95 करोड़ रु का निवेश आया। वहीं रिलायंस ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 53,124.20 करोड़ रु जुटाए। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here