कर्नाटक के आम उत्पादकों को फल की ऑनलाइन बिक्री में मदद करेगी फ्लिपकार्ट


 ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट तथा कर्नाटक राज्य आम (मैंगो) विभाग एवं विपणन निगम ने मंगलवार को एक समझौता किया जिससे फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदेश के आम उत्पादक किसानों को अपने फल उत्पाद की ऑनलाइन बिक्री करने में मदद मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस पहल से चालू मौसम में, उपभोक्ताओं को बेंगलूरु शहरी, कोलार, हावेरी, हुबली-धारवाड़ और बेलगाम जिलों में पैदा विभिन्न किस्म के आम आन लाइन मिल सकेंगे। एमओयू के तहत, किसानों की उपभोक्ताओं तक सीधी पहुंच कायम होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना से थे परेशान, आम-लीची ऑनलाइन लेकर आ गए किसान, जानें भागलपुर के जर्दालु आम का ऑनलाइन दाम

फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह अपने मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म को मैंगो बोर्ड फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) विक्रेता, उत्पादक और व्यापारियों को मुहैया करायेगी और इसके लिए पहले उनको प्लेटफॉर्म से जोड़ा जायेगा। उपभोक्ता फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर तीन किग्रा की खेप में अल्फांसो, बादामी, अपूस, बंगनपल्ली, केसर, नीलम, हिमाम पसंद, सेंदूर और मल्लिका सहित आम की कई किस्मों के लिए ऑर्डर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चीन ने दिखाई राह तो भारत के किसानों ने आपदा को ऐसे बनाया अवसर

फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने पिछले कुछ महीनों में विभिन्न एफएमसीजी कंपनियों और फुटकर कंपनियों के साथ साझेदारी की है ताकि अपने प्लेटफॉर्म पर आवश्यक उत्पादों की व्यापक श्रृंखला को पेश कर सके। इस साझेदारी के साथ, कंपनी किसान उत्पादक संगठन के समुदाय में पहुंच बढ़ा रही है और आम उत्पादकों और किसान समुदाय की आजीविका समर्थन में योगदान दे रही है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here