कल से शुरू हो रही यात्री ट्रेन सेवा के बारे में जान लीजिए सभी जरूरी जानकारियां

किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा लेकिन इसमें खाने का चार्ज शामिल नहीं होगा. यात्रियों से रेलवे ने निवेदन किया है कि अपना खाना साथ ले कर आएं.

नई दिल्ली: आज शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी ने रेल टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. कल यानी 12 मई से 15 शहरों के लिए 15 ट्रेनें दिल्ली से शुरू की जाएंगी. टिकट बुकिंग के बारे में सभी जानकारी आपको हम देने जा रहे हैं. बता दें कि IRCTC केवल कन्फ़र्म टिकट ही बुक करेगी. केवल 7 दिन एडवांस यात्रा ही बुक हो सकेगी. वेटिंग टिकट किसी को नहीं मिलेगा. ट्रेन में टिकट नहीं बनेगा. करेंट, तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं बुक होंगे.

किराए के बारे में जानकारी

किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा लेकिन इसमें खाने का चार्ज शामिल नहीं होगा. यात्रियों से रेलवे ने निवेदन किया है कि अपना खाना साथ ले कर आएं.

स्टेशन कोटा कैसे लगेगा

जिस स्टेशन पर सामान्य तौर पे स्टॉपेज होता था वहां अगर इस बार ट्रेन नहीं रुक रही तो उसका कोटा इससे पहले वाले स्टॉपेज को दे दिया जाएगा.

कैंसिलेशन के बारे में

ट्रेन के छूटने के समय से 24 घंटे पहले तक कैंसिलेशन सम्भव होगा. कैंसिलेशन चार्ज टिकट किराए का 50% होगा.

केटरिंग के बारे में

टिकट में केटरिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि कुछ खाने की चीज़ें और पानी यात्री ट्रेन में ख़रीद पाएँगे. टिकट बुकिंग के समय केटरिंग की प्री बुकिंग और ई सेवा को डिसएबल कर दिया जाएगा.

ट्रेन में कम्बल और लिनेन नहीं दी जाएगी

यात्रियों को यात्रा के समय अपने घर से एक चादर साथ ले जानी चाहिए क्योंकि IRCTC के अनुसार ट्रेन में कम्बल और लिनेन नहीं दी जाएगी .

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here