यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस (Congress in UP-Rajasthan Border) की टीम 1000 बसों के साथ खड़े होने का दावा कर रही है। उधर, यूपी पुलिस इन बसों को राज्य में दाखिल नहीं होने दे रही है।

Edited By Himanshu Tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हिरासत में लिए गए यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू
हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अजय कुमार लल्लू को यूपी पुलिस टांगकर अपने साथ ले गई
  • 1000 बसों के साथ यूपी बॉर्डर पर मौजूद होने का दावा कर रहे थे UP कांग्रेस चीफ अजय
  • योगी सरकार ने कहा, कांग्रेस ने जिन 1000 बसों की लिस्ट भेजी है, उनमें मोटरसाइकल का भी नंबर
  • यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की

लखनऊ

कोरोना वायरस (Coronavirus India) की वजह से देश में लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण शुरू हो गया है। उधर, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के नजदीक बॉर्डर पर मंगलवार को यूपी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस उन्हें टांगकर ले गई।

अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘यूपी सरकार ने हद कर दी है। जब राजनीतिक परहेजों के परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई-बहनों की मदद करने का मौका मिला तो दुनिया भर की बाधाओं को सामने रख दिया। योगी जी इन बसों पर आप चाहें तो बीजेपी का बैनर लगवा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगवा दीजिए लेकिन हमारे सेवाभाव को मत ठुकराइए। इस राजनीतिक खिलवाड़ में तीन दिन बर्बाद हो चुके हैं। इन तीन दिनों में हमारे देशवासी सड़कों पर चलते हुए दम तोड़ रहे हैं।’

प्रियंका के निजी सचिव और यूपी कांग्रेस चीफ पर केस

इसके साथ ही प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

जानें क्या बोले यूपी कांग्रेस चीफ

बसों को इजाजत न देने के मामले में अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘हम-गरीब मजलूम श्रमिकों को उनके घरों तक छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह सरकार संवेदनहीनता की सारी पराकाष्ठा पार कर चुकी है। यह सरकार नहीं चाहती कि श्रमिक अपने घरों तक पहुंचें। सरकार को हम बताना चाहते हैं कि श्रमिक भाइयों को उनके घरों तक अपनी बसों से पहुंचाने के लिए हम संकल्पित हैं।’

यूपी पुलिस और अजय कुमार लल्लू के बीच बहस

इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) के ट्विटर अकाउंट से अपलोड किए गए वीडियो में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”हमारी 1000 बसें तैयार हैं। हमें जाने दीजिए ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके। बाकी आपकी सरकार भाषण दे रही है।’

पढ़ें: प्रियंका की फिर चिट्ठी, 3 घंटे से बसें लेकर खड़े हैं

‘…कांग्रेस की पुरानी आदत है’

उधर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, ‘पूरे देश में श्रमिकों को लाने का कहीं काम किया गया है तो वह यूपी सरकार ने किया है। इस समय सभी को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने गुमराह करने का काम किया, इनका आचरण सामने आ गया।’ उन्होंने कहा कि श्रमिकों को लाने-ले जाने के लिए जिलों के बॉर्डर पर 200 बसें रखी गईं हैं। जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसा काम पूरे देश में सिर्फ योगी सरकार ने किया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह व्यवधान लगाना और जनता को गुमराह करना जानती है। ये आपराधिक कृत्य है। कांग्रेस नाइंसाफी कर रही है। काम की बजाय टिप्पणी करना कांग्रेस की पुरानी आदत है।

कांग्रेस की बसों पर सियासत जारी, देखें..यूपी की 5 बड़ी खबरेंकांग्रेस की बसों पर सियासत जारी, देखें..यूपी की 5 बड़ी खबरेंउत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करने का ऐलान करने के बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति का दौर जारी है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस ने जिन वाहनों के नंबर दिए हैं, उनमें टूवीलर औऱ थी-वीलर वाहनों के नंबर हैं। जानें, यूपी की पांच बड़ी खबरें…
Web Title clash between uttar pradesh police and up congress chief ajay kumar lallu(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here