goa congress
10 Congress MLA left party and going to support Goa BJP GOVT.

लोकसभा चुनाव के परिणाम क्या आये कांग्रेस की तो किस्मत ही फूट गयी है। कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा में जबरदस्त गुटबाजी और फूट देखी जा रही है। पहले कर्नाटक और उसके बाद गोवा में भी कांग्रेसी विधायक बगावत पर उतर आये हैं। मजे की बात यह है कि सबके सब भाजपा की गोद में बैठने को तैयार है। गोवा में बीजेपी की सरकार है। ऐसे हालात में कांग्रेस के पास रोने को केवल पांच ही विधायक रह गये हैं। इसके साथ ही गोवा में छोटे दलों से बीजेपी छुटकारा पा जायेगी।
अभी कर्नाटक का नाटक अभी शांत ही नहीं हुआ था कि गोवा में विधायक ने अपना बगावती सुर अलापना शुरू कर दिया। गोवा में कांग्रेस के 15 में 10 विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ दिया है। यह भी सुनने में आ रहा है कि दसों विधायकों ने बीजेपी से सेटिंग भी कर ली है।
मालूम हो कि गोवा में बुधवार 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने बुधवार को यहां विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात की, जिसके बाद सियासी ड्रामा शुरू हो गया। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, राकांपा के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं।

जिन कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी छोड़ी है उनमें बाबू कावलेकर, बाबुश मोनसेराट, उनकी पत्नी जेनिफर मोनसेरेट, टोनी फर्नांडिस, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलीप नेरी रोड्रिग्स, क्लैफासियो, विलफ्रेड सा, नीलकांत हलंकर और इसिडोर फर्नांडीस शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here