कानपुर
कानपुर में पुलिसलाइन की बैरक गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल भेजा गया है। हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब खत्म हो गया है। कानपुर एसएसपी ने मृतक कर्मी के परिवारजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुच गए। जिसमें आईजी और एसएसपी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैरक काफी पुराना था और इसमें बारिश के पानी का रिसाव भी हो रहा था। कई बार इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी।

एसएसपी बोले- दुर्घटना की करेंगे जांच
मौके पर पहुंचे एसएसपी कानपुर प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि बैरक की छत गिरने से हमारे तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुर्घटना में हताहत कर्मी के परिवारजनों को मुआवजा दिया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बचाव अभियान लगभग पूरा चुका है। हादसे की जांच की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here