काम की खबर: SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, बताए ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाए


पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी बढ़े हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समय-समय पर ग्राहकों को साइबर ठगों से सावधान करता रहता है, साथ ही सेफ ऑनलाइन बैंकिंग के तरीके भी बताता रहता है. अब भारतीय स्टेट बैंक ने एक वीडियो ट्वीट के माध्यम से ग्राहकों को कुछ उपाए बताए हैं, जिसे अपनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोका जा सकता है.

SBI ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, ”मोबाइल हैकर्स का शिकार न हों और अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के कुछ स्मार्ट तरीके सीखें. चलिए हैकर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं.” SBI द्वारा शेयर किया गया वीडियो 48 सेकेंड का है.

इन बातों का रखें हमेशा ध्यान
1. अपने मोबाइल फोन को कभी भी अपनी पहुंच से बाहर न रखें
2. अनयूज्ड एप्लीकेशन और कनेक्शन को कभी खुला न छोड़ें
3. अपने मोबाइल फोन को कभी भी अनजाने या अविश्वसनीय नेटवर्क से कनेक्ट न करें
4. संवेदनशील जानकारियां जैसे पासवर्ड, यूजर नेम अपने मोबाइल में लिखकर कभी न रखें
5. कभी भी वायरस वाले डेटा को किसी अन्य मोबाइल फोन में फॉरवर्ड न करें

ये बरतें सावधानियां
1. डेटा का नियमित बैकअप लें, 15 अंकों वाले आईएमईआई (IMEI ) नंबर को नोट करें
2. अपने मोबाइल फोन स्क्रीन को हमेशा लॉक लगाकर रखें
3. डेटा को मोबाइल फोन से कंप्यूटर में ट्रांसफर करने से पहले लेटेस्ट एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के साथ स्कैन करें
4. मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करते रहें

इससे पहले एसबीआई ने ग्राहकों को सतर्क करते हुए ATM में सुरक्षित बैंकिंग के लिए जरूरी टिप्स दिए थे. एसबीआई ने ट्वीट कर बताया था, ”आपका ATM कार्ड और पिन महत्वपूर्ण हैं. यहां आपके पैसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाए दिए गए हैं.”

ये भी पढ़ें:

ATM Card नहीं है फिर भी निकाल सकते हैं पैसे, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

1 लाख करोड़ क्रेडिट लिमिट से अधिक के Kisan Credit Card स्वीकृत





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here