दमोह में चौकी प्रभारी का स्टंट वीडियो वायरल, SP ने मांगा जवाब
हाइलाइट्स

  • सिंघम स्टाइल में एमपी के पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल, अब कार्रवाई
  • पुलिसकर्मी से पांच हजार रुपये का अर्थंदंड वसूला गया, दी गई सख्त चेतावनी
  • एसपी हेमंत चौहान ने एसआई मनोज यादव से कहा कि ये गलतियां भविष्य में न हों

भोपाल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक मनोज यादव ने दो चलती कारों की छत पर खड़े होकर सिंघम स्टाइल (Singham Style) में स्टंट किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ तो पुलिसकर्मी पर सवाल उठने लगे। इस वायरल वीडियो की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद मनोज यादव पर 5 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है। इसके साथ ही मनोज यादव को चेतावनी भी दी गई है कि इस तरह की गलतियां भविष्य में न हों क्योंकि यह उनके पद की गरिमा के विपरीत हैं।

यादव दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी दो चलती कारों की छत पर खड़े होकर सिंघम फिल्म के टाइटल ट्रैक पर स्टंट कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने यह वीडियो लॉकडाउन के दौरान रविवार को बनाया था।

पढ़ें: लॉकडाउन में SI ने किया ‘सिंघम’ वाला स्टंट

पुलिस महकमे की हुई किरकिरी

मध्य प्रदेश इन दिनों कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है। यहां पर पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस महामारी के बीच यह वीडियो पुलिस की संजीदगी पर सवाल खड़े कर रहा है।

सोशल मीडिया पर यह विडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह विडियो हुआ वायरल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here