नयी दिल्ली। सौरव गांगुली ने आज ही बीसीसीआई के चीफ का पद संभाला है। आज से ही शिगूफे शुरू हो गये है। अभी ठीक से सीट पर गांगुली बैठे भी नहीं थे कि लोगों ने सवाल जवाब शुरू कर दिये है। सोशल मीडिया पर एक ट्वीवट वायरल हो रहा है। उसमें यह पूछा गया है कि गांगुली जी रवि शास्त्री को कब निकाल रह हो जो हर वक्त नशे में रहता है। यह भी कहा गया है कि विराट कोहली को भी कप्तानी हटा देना चाहिये क्योंकि मैचों में फिक्सिंग के चलते मैंने टीवी पर मैच देखना बंद कर दिया है।
यह सवाल बॉलिवुड के ऐक्टर, डाइरेक्टर और प्रडयूसर के आर के उर्फ कमाल राशिद खान ने बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली से पूछा है। कमाल खान का यह पहला वाकया नहीं है जिसमें उन्होंने बेतुका सवाल किया है। केआरके अपने अनूठे और बिंदास टिप्पणियों के लिये जाने जाते है। वो अक्सर बॉलिवुड मूवीज की रेटिंग करते रहते है। उन्होंने बाहुबली फेम प्रभास की नयी मूवी साहो की भी समीक्षा की थी जिसमें उन्होंने इस फिल्म को पैसे व समय की बर्बादी बताया था।
सौरव गांगुली को किये गये ट्वीट में केआरके कह रहे हैं कि खेलों में मैच फिक्सिंग की वजह से मैंने टीवी देखना बंद कर दिया। आप जैसे इमानदार खिलाड़ी से उम्मीद है कि आप क्रिकेट से गंदगी दूर करने में सफल रहेंगे। दूसरी ओर उनकी ट्वीट पर विराट कोहली के फैंस ने रियेक्शन देना शुरू कर दिया है। एक फैन ने लिखा है कि जब से आपको देख रहा हूं मैंन बंदर को देखना बंद कर दिया है।