कुलगाम में देर रात शुरू हुआ एनकाउंटर, की गई इलाके की घेराबंदी


जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के यमरच में बुधवार देर रात एनकाउंटर शुरू हो गया। पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Edited By Himanshu Tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स

  • कुलगाम के यमरच में शुरू हुई मुठभेड़, पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबल भी मौके पर
  • सुरक्षाबलों ने कर ली है आसपास के इलाके की घेराबंदी, दिया जा रहा है मुंहतोड़ जवाब
  • हाल ही मार गिराया गया था हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू, टूटी आतंक की कमर

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam Encounter) स्थित यमरच क्षेत्र में बुधवार देर रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। एनकाउंटर वाली जगह पर पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबल भी मौजूद हैं। इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) की ओर से दी गई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है।

उधर, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध लोगों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने बानी तहसील के संदरून वन क्षेत्र से संदिग्ध लोगों को गुजरते हुए देखा, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और सेना ने घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। अधिकरियों ने बताया कि अभियान अब भी जारी है।

शुरू किया गया तलाशी अभियान

अधिकारियों ने बताया कि कुछ गड़रियों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी कि उन्होंने ऊंचाई वाले क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा, जिनके पास हथियार भी थे। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस और सेना संबंधित क्षेत्र में पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।

पढ़ें: सीक्रेट रूम में ढेर कर दिया गया आतंकी रियाज नायकू



मार गिराया गया था हिज्बुल का टॉप कमांडर

हाल ही में कश्मीर का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी (Most Wanted Terrorist) और हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था। रियाज नायकू तक पहुंचने में एक कारपेंटर ने अहम भूमिका अदा की। इस बात का खुलासा जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (Jammu-Kashmir DGP) दिलबाग सिंह ने किया। दिलबाग सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में इस बात की जानकारी दी कि कारपेंटर पूरे ऑपरेशन के दौरान टीम के साथ था।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

रियाज नायकू के मारे जाने पर सैयद सलाउद्दीन ने कहा- भारत हम पर बहुत भारीरियाज नायकू के मारे जाने पर सैयद सलाउद्दीन ने कहा- भारत हम पर बहुत भारीआतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और बड़े-बड़े आतंकियों की हालत पस्त हो गई है। खूंखार आतंकी सैयद सलाउद्दीन एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसके बयानों से इस बात का अंदाजा लग रहा है। सलाउद्दीन मान रहा कि दुश्मन यानी भारत का पलड़ा भारी है। उसने कहा कि इस साल अब तक 80 आतंकी मारे गए हैं। गौरतलब है कि 6 मई को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को उसके पैतृक गांव में घेरकर मारा गया था। वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के ‘ऑपरेशन जैकबूट’ की लिस्ट के आखिरी बड़े आतंकवादी था। नायकू के खात्मे के साथ ही राष्ट्रीय रायफल के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद सहित 8 सैन्यकर्मियों की शहादत का बदला पूरा हो गया।
Web Title encounter has started at yamrach area of kulgam police and security forces are on the job(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here