Edited By Anuj Maurya | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

हाइलाइट्स

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया
  • उनके घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से गिर गया
  • अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग का रिव्यू शुरू हो गया है
  • सीएम का चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर अहम बैठकें होती थीं

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिविल लाइन्स में उनके घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से गिर गया। अच्छी बात ये है कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं लगी है। वैसे तो छत की मरम्मत हुई, लेकिन साथ ही बाथरूम की छत भी गिर पड़ी। इस घटना के बाद अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग का रिव्यू शुरू हो गया है।

एक सरकारी सूत्र के अनुसार अब तक सीएम का चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर अहम बैठकें होती थीं। ये सौभाग्य की बात है कि घटना के दौरान चैंबर में कोई भी मौजूद नहीं था, जहां अक्सर कुछ ना कुछ होता ही रहता है। अब सीएम के घर का ही एक हिस्सा सीएम के चैंबर में बदल दिया गया है। जो छत गिरी है वह चैंबर अरविंद केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था।

दिल्ली में कोरोना के साथ डेंगू का कहर, 30 से ज्यादा केस सामने आए

सूत्र ने बताया कि जिस घर में अभी मुख्यमंत्री रह रहे हैं, उसे 1942 मे बनवाया गया था और इस बिल्डिंग के किसी ना किसी हिस्से में पूरे साल ही मरम्मत का काम चलता रहता है। पिछले तीन सप्ताह में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिल्डिंग का और भी हिस्सा प्रभावित हुआ होगा। यही वजह है कि अब पहले केजरीवाल के घर का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा रिव्यू हो रहा है। अधिकारियों की असेसमेंट रिपोर्ट के बाद ही आगे के बारे में सोचा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here