केरल प्लेन क्रैश: रनवे देखकर पहली बार नहीं की लैंडिंग, दूसरी बार में हुआ हादसा


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

केरल में हुए विमान हादसे (Kerala Plane Crash)के बाद अब ये पता लगाने की कोशिशें हो रही हैं कि आखिर क्रैश से पहले क्या हुआ था। ब्लैक बॉक्स से काफी हद तक जानकारी मिल जाएगी, लेकिन उससे पहले रीयल टाइम एयर ट्रैफिक से भी काफी कुछ पता लगाने की कोशिश हो रही है। रीयल टाइम एयर ट्रैफिक दिखाने वाली वेबसाइट जैसे flightradar24 से मिली जानकारी से एक बात साफ हो रही है कि जिस लैंडिंग के बाद हादसा हुआ, वह दूसरी लैंडिंग थी।

पायलट ने भाप लिया था खतरा

NBT

flightradar24 के मुताबिक पायलट ने पहली बार में लैंडिंग करने से कुछ समय पहले उसे टाल दिया। बेशक पायलट को रनवे पर फैले पानी के चलते लैंडिंग में खतरा दिख रहा होगा। पहली बार रनवे का आकलन करते हुए पायलट ने विमान को आगे निकाल लिया और लैंड नहीं किया, लेकिन दूसरी बार लैंड करना चाहा और विमान अचानक फिसलकर रनवे के बगल में खाई में जा गिरा।

बारिश के पानी पर फिसला विमान

NBT

खुद नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि एअर इंडिया का विमान यात्रियों को लेकर आ रहा था और बारिश के कारण वह रनवे से फिसल गया, जिसके बाद वह 35 फुट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। बता दें कि इस घटना में अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं।

अगले हिस्से में बैठे लोगों की हुई मौत

NBT

रनवे से फिसलकर विमान सीधे नीचे खाई में गिरा। सीधे विमान की नोक जमीन से टकराई और टूट गई। गनीमत ये रही कि विमान फटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मरने वालों में अधिकतर लोग वह हैं, जो विमान में आगे की तरफ बैठे थे। यही वजह है कि विमान के दोनों पायलट भी मारे गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here