कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने के बाद अब सरकार की कोशिश इसे जल्द से जल्द पटरी पर लाने की है। इसी के तहत सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में एमएसएमई को जहां एक तरफ नए सिरे से परिभाषित किया गया और रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार के लोन देने का ऐलान हुआ तो वहीं किसानों का भी खास ख्याल रखा गया है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग्स के दौरान कहा कि किसानों को राहत देने के लिए 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 से 83 फीसद की वृध्दि की गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाबजूद रबी फसल की रिकार्ड खरीद हुई।
Minimum support prices (MSP) for 14 kharif crops increased by 50- 83%, to provide relief to the farmers: Union Minister Narendra Tomar pic.twitter.com/9tnuG0c0WY
— ANI (@ANI) June 1, 2020
तोमर ने कहा, ऋण को चुकाने के लिए किसानों को ज्यादा वक्त दिया जाएगा और अब यह समय बढ़कर अगस्त तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि साल 2020-21 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 1868 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। ज्वार को 2620 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा को 2150 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
जबकि, रागी, मूंग, सोयाबीन, तिल, कपास और मूंगफली पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को पचास फीसदी तक बढ़ाया गया है।