भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस की वजह से खाली स्टेडियमों में मैच खेला जाता है तो वो फैन्स के सपोर्ट को काफी मिस करेंगे। धवन ने यह बात श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कही जब उन्होंने धवन से खाली स्टेडियम में मैच करने पर सवाल पूछा। धवन ने कहा कि भारत और श्रीलंका ऐसी टीमें हैं, जो जहां भी देश में खेलती हैं वहां उन्हें स्टेडियम में जबरदस्त समर्थन मिलता है।

‘क्रिकेट की वापसी पर प्रदर्शन के लिए बढ़ जाएगी भूख’
धवन ने कहा कि स्टेडियम में क्राउड का अपना अलग रोमांच होता है। फैंस अपने आप में काफी ऊर्जा भरते हैं। हम इसे काफी मिस करने वाले हैं। धवन ने साथ ही यह भी कहा कि ये एक अवसर भी होगा क्योंकि हम सब 2-3 महीने से घर में हैं और पता नहीं और कितना चलेगा। एक बार हम वापस लौटेंगे तो हम सब अपने देश या राज्य की टीम के लिए प्रदर्शन के लिए भूखे रहेंगे। धवन ने कहा कि क्राउड को मिस करेंगे, लेकिन प्रोफेशनल एथलीट होने के नाते सभी अपने काम के लिए तैयार हैं, क्योंकि मैदान में खेलना अपने आप में खूबसूरत एहसास है।

लार के इस्तेमाल पर बैन गेंदबाजों के पक्ष में कर सकता है काम: जो रूट

इस साल IPL होने पर क्या सोचते हैं शिखर धवन
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगर आईपीएल तय समय पर शुरू होता तो धवन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे होते। मैथ्यूज ने उनसे पूछा कि आईपीएल के इस साल होने के कितनी चांस हैं तो इस बल्लेबाज ने कहा कि, ‘उम्मीद है कि आईपीएल इस साल होगा।’ उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पॉजिटिव सोचता हूं और अगर ऐसा होता है तो मुझे काफी खुशी होगी। सुरक्षा का हर जगह ध्यान रखना जरूरी है। अगर आईपीएल होता है तो वो कई सारी पॉजिटिविटी लाएगा।

अश्विन ने किया खुलासा, क्यों KXIP छोड़ थामा दिल्ली कैपिटल्स का हाथ





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here