कोरोना काल में रेस्तरां में जाकर पी सकेंगे शराब, दिल्ली सरकार ने दी इजाजत


कोरोना संकट के कारण बंद हुए राजधानी दिल्ली के रेस्टोरेंट्स एक बार फिर से खुलने के बाद दिल्ली सरकार ने इन्हें शराब परोसने की अनुमति दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने के इरादे से लाइसेंसधारी रेस्टोरेंट्स में टेबल और होटल के कमरों और क्लबों में शराब परोसने के लिए आवश्यक अनुमति जारी करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी थी। डीडीएमए की एक बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया था।

उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। उप-राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम खोलने की इजाजत दी जा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बाजारों को प्रायोगिक आधार पर खोला जाएगा और हालात का जायजा लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च महीने में होटलों, साप्ताहिक बाजारों तथा जिम को बंद करने की घोषणा की गई थी। 

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बीते माह 31 जुलाई को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बड़ा झटका देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अनलॉक-3 में होटल और एक सप्ताह के लिए प्रायोगिक तौर पर साप्ताहिक बाजार फिर से खोलने के फैसले पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि जैसे कि कोविड-19 की स्थिति नाजुक बनी हुई है और खतरा अभी दूर नहीं हुआ है, तो उसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था। 

ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए गुरुवार को दिल्ली में होटलों को फिर से खोलने का फैसला किया था। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और कोविड-19 से बचाव के सभी आवश्यक उपायों को अपनाते हुए शनिवार 1 अगस्त से सात दिन के लिए प्रायोगिक आधार पर साप्ताहिक बाजारों को भी अनुमति दी गई थी। सब कुछ सही रहने पर इन्हें नियमित रूप से खोलने की बात कही गई थी। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here