कोरोना के कहर से देश में अब तक 8,102 की मौत, जानें दिल्ली-महाराष्ट्र समेत टॉप 10 राज्यों का हाल


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में कुल केसों की संख्या बढ़कर 2,86,579 हो गई है।। 1,37,448 सक्रिय मामलों, 1,41,028  (ठीक / विस्थापित) और 8102 मौतों शामिल हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.06 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल हम आपको भारत के अलग-अलग राज्यों का हाल बता रहे हैं।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 46086 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 44517 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 3438 लोगों की जान जा चुकी है। 

दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 19581 सक्रिय मामले हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 984 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 12245 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

गुजरात: गुजरात में कोरोना के  5439 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 1347 लोगों की मौत हो चुकी है और 14735 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10049 हो गई है, जिनमें से 427 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 6892 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 36841 हो चुकी है। यहां इस महामारी से 326 की मौत भी हो चुकी है और 19333 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 5269 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2899 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 78 की मौत भी हुई है।

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 5710 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 33 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3071 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।  अब तक यहां 11610 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 6871 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 321 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 11600 मामले सामने आ चुके हैं। 259 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 8569 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 9328 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 432 की मौत हो चुकी है। इनमें से 3779 लोग ठीक भी हो चुके हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here