कोरोना के खिलाफ जंग में जानें पारले, रिलायंस, पतंजलि, फ्लिपकार्ट और जोमैटो जैसी कंपनियों का क्या है योगदान


आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसी 10 भारतीय कंपनियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ जारी संघर्ष में अहम योगदान दिया है। इनमें पारले प्रोडक्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पतंजलि, फ्लिपकार्ट और जोमैटो जैसी कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में बीते 24 घंटे में हर तीसरे मिनट में हुई 2 कोरोना मरीजों की मौत, 57982 नए पॉजिटिव केस आए सामने

ओयो होटल्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों से पार पाने में पूरे देश ने एकजुटता का प्रदर्शन किया है। इस एकजुटता ने स्वतंत्रता संग्राम के दिनों की याद दिला दी है। यह देश की आजादी के बाद की संभवत: सबसे बड़ी सामूहिक लड़ाई है। उसने कहा कि इसमें घरेलू उद्योग जगत ने भी अपने स्तर पर बढ़-चढ़ कर योगदान दिया है। सूची में सबसे पहले पारले प्रोडक्ट्स का जिक्र किया गया है।

यह भी पढ़ें: मलेशिया में मिला कोरोना का नया रूप, सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक

बयान में कहा गया कि महामारी के कारण दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार छिन गया और उनके समक्ष खाने का संकट उत्पन्न हो गया। ऐसे में देश की सबसे पुरानी बिस्किट कंपनी पारले ने सरकारी एजेंसियों के सहयोग से तीन सप्ताह में तीन करोड़ पैकेट बिस्किट का वितरण किया। इसी तरह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाइजर तथा साबून से हाथ धोने के निर्देश के बाद गोदरेज समूह, पतंजलि आयुर्वेद और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी एफएमसीजी कंपनियों ने स्वच्छता व साफ-सफाई से जुड़े उत्पादों के दाम कम कर दिए।

reliance giga fiber

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 2 पायदान लुढ़के, 1.1 अरब डॉलर कम हुआ नेटवर्थ

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के माध्यम से मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में 522 बिस्तरों वाले समर्पित कोविड-केंद्र की व्यवस्था की। इसके अलावा टाटा समूह, सार्वजनिक उपक्रमों और कई अन्य कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में भी बढ़ चढ़कर योगदान किया है। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here