कोरोना ने बढ़ाई डिजिटल बीपी मॉनिटर मशीनों की मांग, बिक्री 30 फीसदी बढ़ी


चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनी ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद रक्तचाप मापने वाली डिजिटल मशीनों (डिजिटल बीपी मॉनिटर) की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में बीपी मशीनों की मांग सबसे अधिक है। कंपनी ने कहा कि दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों की तुलना में बड़े महानगरों में शहरी जीवनशैली एवं अधिक जागरुकता के चलते ये रुझान अधिक दिखाई दे रहें हैं। 30 फीसदी बढ़ोतरी में से आधे से अधिक योगदान बड़े शहरों का है। 

यह भी पढ़ें: Covid-19:साल के अंत तक हो जाएगी तैयार कोरोना वैक्सीन : चीनी कंपनी

कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।कंपनी ने कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैस उपकरण ज्यादा खरीद रहे हैं। कोविड-19 के बाद के महीनों में कंपनी ने बीपी मशीनों की बिक्री में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि महामारी के बाद लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आये हैं और चीजों से निपटने का तरीका बदल गया है। अब लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं। 

कोरोना काल में ई-फार्मेसी का 200% बढ़ा करोबार

कोरोना महामारी ने पारंपरिक तरीकों से चल रहे भारतीय बाजारों और खरीदारी के तरीके में बड़ा बदलाव ला दिया है। इस बदलाव ने एक झटके में ई-कॉमर्स और ई-फार्मेसी के कारोबार में बड़ा उछाल ला दिया है। कोरोना काल में ऑनलाइन फार्मेसी पर ट्रैफिक 200 फीसदी तक बढ़ा है। 1 एम जी, फार्म इजी,नेट मेड जैसी ई फार्मेसी एप से दवा की खूब खरीदारी हुई है।  बिना किसी संपर्क के तेज रफ्तार से अपने दरवाजे पर दवा मंगाने के लिए लोग धड़ल्ले से ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं। यह ट्रेंड आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ई-फार्मेसी में रिलायंस के आने से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here