कोरोना ने ली एक और पुलिसकर्मी की जान, महाराष्ट्र में अब ‘कर्मवीर’ भी असुरक्षित


Edited By Himanshu Tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र में कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की हुई मौत, डीजीपी ने दी सांत्वना
  • महाराष्ट्र में 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी इस भयानक महामारी की चपेट में
  • मुरलीधर शंकर वाघमारे नाम के पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से हुई मौत
  • मुंबई स्थित सिवरी पुलिस स्टेशन में ASI पद पर तैनात थे मुरलीधर शंकर वाघमारे

मुंबई

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus India) से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) डिपार्टमेंट के एक पुलिसकर्मी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। असिस्टेंट सब-इन्स्पेक्टर (एएसआई) मुरलीधर शंकर वाघमारे मुंबई स्थित सिवरी पुलिस स्टेशन में तैनात थे। पुलिसकर्मी के निधन के बाद डीजीपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने वाघमारे के परिवार को सांत्वना दी है।

इससे पहले मुंबई के विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी की रविवार को राजावाड़ी अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मियों में चिंता का माहौल बना हुआ है।

पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर, 1000 से ज्यादा संक्रमित



कितने पुलिसकर्मी हैं संक्रमित?

अबतक के आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट के 8 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसमें 5 पुलिसकर्मी मुंबई के हैं जबकि एक-एक पुणे, सोलापुर और नासिक ग्रामीण से हैं। महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं।

क्लिक करें: 20 लाख Cr, महिंद्रा बोले- आज सो न पाऊंगा

बिना सुरक्षा उपकरण कर रहे हैं ड्यूटी

नाम नहीं बताने की शर्त पर मुंबई पुलिस में तैनात निचले स्तर के पुलिसकर्मी विभाग पर कोरोना से बचाव के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। वे कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए पीपीई किट जैसे जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे हैं। ये वे पुलिसकर्मी हैं, जो सील की गई सोसायटियों और बिल्डिंगों, कोरोना संक्रमित झोपड़पट्टियों, विभिन्न अस्पतालों, क्वारंटीन सेंटरों और सार्वजनिक ठिकानों पर दिन-रात डयूटी कर रहे हैं।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

महाराष्ट्र में भी 31 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन? उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद मिले संकेतमहाराष्ट्र में भी 31 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन? उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद मिले संकेतमहाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि तेलंगाना की तरह महाराष्ट्र में भी 17 मई के बाद लॉकडाउन को और बढ़ाया जाएगा। उद्धव ने गुरुवार को प्रदेश में एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित करने के बाद इस बात के संकेत दिए कि महाराष्ट्र में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को बरकरार रखा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here