वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) पर लगाम लगाने के लिए राजधानी दिल्ली में टेस्टिंग तेज कर दी गई है। गुरुवार को पहली बार एक दिन में 20,000 नमूनों का टेस्ट किया गया। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 2877 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गया है। इस दौरान कोविड-19 के 65 मरीजों की मौत भी हो गई।
20,000 samples were tested in Delhi yesterday: Delhi Government Sources. #COVID19
— ANI (@ANI) June 19, 2020
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 2877 नए मामले, 65 की मौत
दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2877 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 49979 हो गई है। मृतकों की संख्या 65 और बढ़कर 1969 पर पहुंच गई।
इस बीच अच्छी बात यह रही कि दिल्ली में गुरुवार को पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 3884 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए। अब तक 21341 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 26669 रही। कुल 8726 नमूनों की कल कोरोना जांच की गई। अब तक 321302 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 243 है। दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5448 हैं।