कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस के युवा विधायक, पार्टी के लिए झटका


Edited By Aditya Pujan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • कोरोना से संक्रमित हुए शाजापुर जिले के युवा कांग्रेस विधायक
  • प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं विधायक
  • विधायक के संपर्क में रहे कई अन्य नेताओं पर मंडराया संक्रमण का खतरा
  • राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका

भोपाल।

मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के युवा कांग्रेस विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर है। इससे कांग्रेस पार्टी के कई विधायक सशंकित हैं जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए थे। इसके अलावा, 19 जून को प्रदेश में राज्यसभा चुनावों के लिए होने वाली वोटिंग के लिहाज से भी यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

संक्रमित विधायक कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के समर्थक माने जाते हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पार्टी के कई अन्य विधायकों को भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। कांग्रेस के कई विधायक पिछले दिनों में उनके संपर्क में रहे हैं। जिला प्रशासन विधायक के संपर्क में रहे अन्य लोगों की भी जानकारी जुटा रहा है। विधायक के कोरोना संक्रमित होने से उनके क्षेत्र में भी समर्थक डरे हुए हैं। विधायक कुछ दिन पहले क्षेत्र में आए थे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनसे मिले थे।

इधर, विधायक के संक्रमित होने से कांग्रेस पार्टी के लिए उलझनें और बढ़ गई हैं। प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को मतदान होना है। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों की 1-1 सीट पर जीत तय है, लेकिन दोनों पार्टियां दूसरी सीट के लिए जोर-आजमाइश कर रही हैं। इसमें एक-एक विधायक का वोट महत्वपूर्ण है। ऐसे में उनकी बीमारी कांग्रेस की तैयारियों में बड़ी रुकावट बन सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here