कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले दिनों दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) से मुलाकात की थी। ये मजदूर हरियाणा (Haryana) से पैदल चलकर आ रहे थे और यूपी स्थित अपने घर जा रहे थे। राहुल गांधी इन मजदूरों को उनके घर भिजवाने में मदद की थी। इस मुलाकात का वीडियो आज जारी किया जाएगा।

Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से की थी मुलाकात
हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने यूट्यूब चैनल पर डॉक्युमेंट्री के जरिए प्रवासी मजदूरों की कहानी दिखाएंगे
  • कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी
  • हरियाणा से पैदल अपने घर यूपी जा रहे प्रवासी मजदूरों से बात करके राहुल ने उन्हें वाहन से घर भिजवाया था

नई दिल्ली

कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। शनिवार सुबह 9 बजे राहुल गांधी अपने यूट्यूब चैनल पर डॉक्युमेंट्री के जरिए इन मजदूरों की कहानी दिखाएंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने पैदल अपने घर यूपी जा रहे प्रवासी मजदूरों से बात करके उन्हें वाहन से घर भिजवाया था। इस पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तंज भी किया था।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी। राहुल ने लिखा, कुछ दिन पहले, ‘मैं कुछ प्रवासी मजदूरों से मिला था जो हरियाणा से सैकड़ों किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे थे और यूपी के झांसी जा रहे थे। कल सुबह 9 बजे इन मजदूरों की धैर्य, दृढ़ संकल्प और अस्तित्व की अविश्वसनीय कहानी देखिए।’ इसी के साथ राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है।



पढ़ें:
सोनिया और राहुल गांधी पर निर्मला सीतारमण का हमला- राजनीति नहीं जिम्मेदारी समझें


राहुल ने मजदूरों को घर भिजवाने में मदद की थी


राहुल गांधी ने पिछले शनिवार को ही सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। राहुल ने मजदूरों से बात करके उनकी मुश्किलों को जाना और उनकी मदद भी की थी। राहुल से बात करने वाले एक प्रवासी मजदूर ने बताया था, ‘राहुल गांधी कुछ देर पहले हमसे मिलने आए थे। उन्होंने घर जाने के लिए हमारे लिए गाड़ी बुक की और कहा कि वे हमें घर तक छोड़ेंगे। उन्होंने हमें खाना, पानी और मास्क भी दिया।’

लोगों का दावा- प्रायोजित थी मुलाकात

राहुल गांधी ने ट्विटर हैंडल पर डॉक्यूमेंट्री की छोटी सी झलक भी दिखाई है। इसमें एक प्रवासी महिला कह रही है कि वह हरियाणा लौटकर नहीं जाएगी। उसे अपने घर जाना है। इसी महिला को लेकर सोशल मीडिया पर राहुल और प्रवासी मजदूरों की मुलाकात को प्रायोजित भी बताया गया था।

वित्त मंत्री ने साधा था निशाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल गांधी की इस मुलाकात को ड्रामा बताया था। सीतारमण ने कहा था कि राहुल गांधी सड़क पर बैठकर मजदूरों से बात करके उनका टाइम खराब कर रहे थे। इससे अच्छा होता उनके बच्चे, सूटकेस को पकड़कर उनके साथ पैदल चलते।

Web Title rahul gandhi to release video of meeting with migrant workers today(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here