
[ad_1]
Edited By Shashi Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

- गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला
- बिना पास के दिल्ली से गाजियाबाद में नहीं मिलेगी एंट्री
- डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और पत्रकारों को परिचय पत्र से मिल सकेगा प्रवेश
- सरकारी कर्मचारियों को भी दैनिक या साप्ताहिक पास के आधार पर मिलेगा प्रवेश
- दिल्ली से हॉटस्पॉट वाले इलाके से आने वालों को किसी भी तरह से नहीं मिलेगी ऐंट्री
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। एक बार फिर से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील कर दिया गया है। सिर्फ पास वालों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति होगी। इस आदेश के बाद गाजियाबाद से दिल्ली काम करने जाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिर्फ पास वालों को ही बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जीएगी। माल ढुलाई, बैंकिंग सेवाओं और आवश्यक वस्तुएं लाने-ले जाने वाले वाहनों को पास लेकर चलना जरूरी होगा। बॉर्डर पर तैनात पुलिस पूछताछ कर सकेगी। पुलिस पास चेक करेगी और जब आश्वास्त होगी, तभी किसी को गाजियाबाद में प्रवेश दिया जाएगा।
यूपी में विदेश से आने वालों को अपने खर्च पर होटल में करना होगा 7 दिनों का क्वारंटीन
इन्हें नहीं होगी पास की जरूरत
हालांकि डीएम ने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, बैंक कर्मियों को पास की जरूरत नहीं होगी। इन लोगों को अपना परिचय पत्र ही दिखाना काफी होगा। उनके परिचय पत्र को देखकर उन्हें बॉर्डर पार करने दिया जाएगा। वहीं ऐंबुलेंस बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकेंगीं। भारत सरकार में काम करने वाले उप सचिव और उसके ऊपर के अधिकारियों को भी परिचय पत्र के आधार पर ही आने-जाने की अनुमति होगी।
कोरोना की पहली गोली पर किस देश का हक?
सरकारी कर्मचारियों पर भी सख्ती
डीएम ने आदेश में कहा है कि गाजियाबाद में कई ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो दिल्ली में काम करते हैं। सरकारी कर्मचारियों के 33 फीसदी सीमा निर्धारित करते हुए कार्यालयों में उपस्थिति के निर्देश हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। ऐसे कर्मचारियों के लिए 33 फीसदी की सीमा के आधार पर दफ्तर से पास जारी होंगे जिन्हें साप्ताहिक और दैनिक आधार पर जारी किया जाएगा, उन्हें ही अनुमति होगी।
चंडीगढ़ः 3 दिन की बच्ची ने तोड़ा दम, देश में कोरोना से मरने वालों में सबसे छोटी उम्र?
हॉटस्पॉट वालों पर बैन
डीएम ने कहा कि दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाके से गाजियाबाद आने वालों को किसी भी तरह प्रवेश नहीं दिया जाएगा, भले ही उनके पास प्रवेश के लिए अनुमति ही क्यों न हो। वहीं गाजियाबाद के हॉटस्पॉट इलाकों के लोगों को भी बाहर जाना पूर्ण प्रतिबंध है।
[ad_2]
Source link