Updated : 18 May 2020 09:30 PM (IST)
देश भर में लॉकडाउन 4.0 लागू हो चुका है. इस लॉकडाउन में सरकार ने आम जनता की परेशानियों को देखते हुए पहले से कुछ ज़्यादा रियायतें दे रखी हैं. ये कुछ हद तक ठीक भी है. मगर जिस रफ्तार से देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वो बेहद चिंता का विषय है. 24 घंटे के भीतर कोरोना के 5000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के मरीज़ों की चिन्ता के साथ-साथ सरकार के लिए मजदूरों का पलायन भी एक चिंता का विषय बना हुआ है. पलायन को देखते हुए हर नेता मजदूरों को घर भेजने के लिए अपना-अपना तरीका बता रहे हैं. कोई कहता है कि ट्रेन से भेजने पर 6 महीने लगेंगे तो कोई कहता है कि सेना के ट्रकों से भेजना चाहिए. देश में बढ़ते कोरोना के मामले को कैसे रोके सरकार और मजदूरों को उनके घरों तक कैसे पहुंचाया जाए, देखिए इस विषय पर एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण.