कोरोना वायरसः बिहार में सामने आए संक्रमण के 2,461 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख के पार


पटनाः बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 2,461 कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख, 17 हजार, 671 हो गई. बिहार में अब तक 91,841 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 588 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते एक दिन में यहां कोरोना के 2,461 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 पहुंच गई है. वहीं राजधानी पटना में बीते 24 घंटे के दौरान 308 संक्रमितों की पहचान हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 1,12,422 नमूनों की जांच की गई.

91 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

राज्य में अब तक 91,841 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 25,241 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 78.05 प्रतिशत है. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 14 मरीजों की मौत हुई.

बिहार में सबसे ज्यादा मामले 18,402 पटना जिले में सामने आए हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 4,603, भागलपुर में 4,631, मुजफ्फरपुर में 5,033 , नालंदा में 4,190, कटिहार में 4,018, गया में 4,013 और पूर्वी चंपारण में 4,238 संक्रमित सामने आए हैं.

देश में 29 लाख के पार आंकड़ा

बता दें कि देश में अब तक कोरोना के लगभग 29,09,464 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 21,58,946 संक्रमितों का इलाज सफल रहा है. वहीं अब तक देश में 58,489 संक्रमितों की मौत हुई है. वर्तमान में कुल 6,92,028 संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं.

इसे भी देखेंः

घी के कनस्तर में छुपाकर कर रहे थे अवैध हथियारों की तस्करी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा

MP: शादी के 18 साल बाद महिला को फोन पर ‘तीन तलाक’, CM शिवराज बोले- न्याय दिलाएंगे



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here