केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये बातें एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कही।
हमें कोरोना से भी बचना है और देश को भी आगे बढ़ाना है। हम मोबाइल उत्पादन में भारत को नंबर वन बनाएंगेः रविशंकर प्रसाद
अबतक 52 हजार 606 करोड़ रुपये गरीब किसानों, पेंशनधारियों, दिव्यागों व महिलाओं के खाते में सीधे पहुंचाए गए हैंः रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- अगले 6-7 महीनों में अर्थव्यवस्था में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा क्योंकि 20 लाख करोड़ का सहयोग एक अवसर है।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के अपडेशन को स्थगित किया गया।
Work for National Population Register (NPR) 2021 postponed in Uttar Pradesh in view of #COVID19 pandemic. https://t.co/CXVOfScsou
— ANI (@ANI) 1589603299000
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट के जरिए 121 भारतीय यात्री आज सुबह 3.14 बजे अमेरिका के नेवार्क से हैदराबाद पहुंचे।
Telangana: 121 Indian passengers returned to Hyderabad from Newark (USA), on an Air India special flight which land… https://t.co/u2ZO30dtsp
— ANI (@ANI) 1589602539000
ऑपरेशन समुद्र सेतु के दूसरे चरण के तहत 588 भारतीय नागरिकों को लेकर मालदीव से रवाना हुआ आईएनएस जलाश्व।
INS Jalashwa departs from Malé, Maldives with 588 Indian citizens on board as part of the Phase-2 of… https://t.co/RQYp68QpPO
— ANI (@ANI) 1589602299000
देश के किस राज्य में कितने कोरोना मरीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट
आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
Finance Minister Nirmala Sitharaman will address a press conference today at 4 PM. #EconomicPackage (file pic) https://t.co/OLW8dAEpwI
— ANI (@ANI) 1589601262000
बीते 24 घंटे में 3,970 नए केस और 103 मौतें
भारत में कोरोना के अबतक 85,940 केस सामने आए हैं।
3 दिनों में 35 बड़े कदम: जानें, कोरोना से लड़खड़ा रही इकॉनमी को ताकत देने के लिए अब तक क्या हुआ
जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने कोरोना लॉकडाउन के बीच राजौरी-बुद्धल और कंडी रोड पर काम शुरू किया। इससे लगभग 500 मजदूरों को रोजगार मिला है।
जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने कोरोना लॉकडाउन के बीच राजौरी-बुद्धल और कंडी रोड पर काम शुरू किया।… https://t.co/b1uvLyVFgn
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589600451000
दिल्ली: अहमदाबाद से यात्रियों को लेकर एक विशेष यात्री ट्रेन आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
Delhi: A special passenger train, carrying passengers from Ahmedabad arrived at New Delhi railway station today. Vi… https://t.co/IDIAGtjQiT
— ANI (@ANI) 1589597454000
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘मेरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात हुई है। हम भारत को काफी सारे वेंटिलेटर्स भेज रहे हैं।’
#WATCH "We are sending a lot of ventilators to India, I spoke to Prime Minister Modi. We are sending quite a few ve… https://t.co/bD6NjmRE2d
— ANI (@ANI) 1589597739000
बेंगलुरु से चली दूसरी स्पेशल यात्री टेने आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों का कहना है कि यात्रा के दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है।
बेंगलुरु से चली दूसरी स्पेशल यात्री टेने आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों का कहना है कि यात्रा के… https://t.co/c1ffCXYxOS
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589598893000
भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों को महान और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि इस साल (2020) के अंत तक कोरोना वायरस का टीका विकसित होने की संभावना है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से अबतक 4 करोड़ 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
आपको बता दें कि मंडी को सैनिटाइजेशन के लिए दो दिनों तक बंद किया गया था क्योंकि यहां सेक्रेटरी और डेप्युटी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
दिल्लीः गाजीपुर में थोक फल व सब्जी मंडी दो दिनों बाद आज फिर से खुली।
Delhi: Wholesale fruit & vegetable market in Gazipur reopens today after 2 days. The market was closed for sanitiza… https://t.co/hQfXwL3mqI
— ANI (@ANI) 1589595695000
कर्नाटक में जिला कोर्ट, फैमिली कोर्ट, लेबर कोर्ट और इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल्स 6 जून 2020 तक बंद रहेंगे।
District judiciary, family courts, labour courts & industrial tribunals in Karnataka to remain closed till 6th June… https://t.co/6vxozKRDEC
— ANI (@ANI) 1589596230000
तमिलनाडु: कोयंबटूर की फूल मंडी की हालत लॉकडाउन की वजह से बहुत बुरी हो चुकी है। फूल के एक विक्रेता ने कहा, ‘हर गुजरते दिन के साथ हमारे लिए जीना कठिन होता जा रहा है। हम अनुरोध करते हैं कि सरकार हमारी मदद करे।’
Tamil Nadu: Business at the flower market in Coimbatore has been badly hit amid #Coronaviruslockdown. A flower trad… https://t.co/IJqpExboUZ
— ANI (@ANI) 1589588882000
दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच किरायेदारों से मकान मालिक किराये के लिए दबाव बना रहे थे। ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
लद्दाख जिला प्रशासन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए इंतजामों में जुटा हुआ है।
Ladakh: District Administration has made arrangements for stranded people returning to Leh amid… https://t.co/MrPgDUooCh
— ANI (@ANI) 1589576817000
2020 के अंत तक कोरोना वैक्सीन! दोस्त के लिए अमेरिका ने दिखाया ‘बड़ा दिल’
पंजाब के अमृतसर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन तकरीबन 980 यात्रियों को लेकर हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के लिए रवाना हुई। ट्रेन में बैठने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई।
Punjab: A 'shramik special train' carrying around 980 passengers left from Amritsar for Howrah (West Bengal), yeste… https://t.co/5J8iGH2c0T
— ANI (@ANI) 1589574202000
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का कहना है कि हैदराबाद में चार जोनों को छोड़कर राज्य में कहीं कोरोना वायरस के ऐक्टिव मामले नहीं हैं।
Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao has declared that except in four zones in Hyderabad, there are no… https://t.co/7UKMgCQMAN
— ANI (@ANI) 1589565205000
कर्नाटक: बिहार राज्य के फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए कलबुर्गी डेप्युटी कमिश्नर ने सोलापुर डिविजन के डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखकर 17 मई को विशेष ट्रेन का इंतजाम करने का आग्रह किया है ताकि इन प्रवासी मजदूरों को वापस पहुंचाया जा सके।
असम में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 89 पहुंच गई है। कामरुप मेट्रो में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बात की जानकारी असम के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दी।
3 persons tested #COVID19 positive in Kamrup Metro. One person is from Sarusajai Quarantine camp, 1 indoor patient… https://t.co/tILUiHOItL
— ANI (@ANI) 1589568282000
इसके साथ ही तेलंगाना में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1454 पहुंच गई। राज्य में 461 ऐक्टिव मामले हैं।
40 new #COVID19 positive cases have been reported in Telangana today; taking the total number of positive cases to… https://t.co/KQCsLHWNH6
— ANI (@ANI) 1589566973000
तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 40 नए मामले सामने आए हैं।
ओडिशा में शुक्रवार को विशेष ट्रेन 670 यात्रियों को लेकर दिल्ली से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंची। सभी यात्रियों के हाथों पर क्वारंटीन की मुहर लगाई गई है।
Odisha: Special train carrying 670 passengers from Delhi reached Bhubaneswar railway station, today. Quarantine sta… https://t.co/QvgQS22kKv
— ANI (@ANI) 1589564506000