अभी तक यह मिशन काफी अच्छा चल रहा है। इस मिशन से जुड़े सभी का धन्यवाद: हरदीप पुरी
विदेश में फंसे भारतीय लोगों के लिए वंदे भारत मिशन की शुरुआत की गई: हरदीप पुरी
20 हजार लोगों को स्वदेश लाया गया। कुछ देश लोगों को वापस नहीं आने दे रहे हैं: हरदीप पुरी
वंदे भारत मिशन के तहत हम करीब 20,000 भारतीयों को वापस ला चुके हैं। हमारे जो लोग भी विदेशों में फंसे हैं, उन्हें लाना हमारा मकसद है।
– हरदीप सिंह पुरी
5 मई को वंदे भारत मिशन की शुरुआत की गई गई थी: हरदीप पुरी
वंदे भारत मिशन के तहत हमने हजारों भारतीयों को विदेश से देश में लाए हैं: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 5 मई को वंदे भारत मिशन की शुरुआत की गई।
हमारा लक्ष्य जहां तक संभव हो सके कान्टैक्टलेस यात्रा करवाने की है। टिकट और आईडी वेब कैम के जरिए चेक किए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए और हैंड सेनेटाइजर लगाया जाएगा। हम लोगों को कम सामान लाने के लिए कह रहे हैं: पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के डायरेक्टर भूपेश सी एच नेगी
Our aim is to ensure contactless travel as much as possible. Tickets&id checks will be done through web cams, floor… https://t.co/3ESa029Ghj
— ANI (@ANI) 1590053020000
कोरोना वायरस के कारण मुंबई पुलिस के ASI भिवसेन हरिभआऊ पिंगले का निधन: मुंबई पुलिस
ASI Bhivsen Haribhau Pingle from Mumbai lost his life to #Coronavirus: Mumbai Police https://t.co/FNXXaCytwe
— ANI (@ANI) 1590052798000
आज राज्य में 131 नए कोरोना के मरीज मिले जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। 18 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 41 को आज अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,146 हो गई है जबकि 150 लोगों की मौत हुई है। 3,422 लोक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं: राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट
131 #COVID19 positive cases, 3 deaths, 18 recovered & 41 discharged in Rajasthan today so far. The total number of… https://t.co/wHMv6TVhOI
— ANI (@ANI) 1590052734000
केरल में दो महीने बाद लॉटरी टिकट की बिक्री फिर से शुरू हुई। तिरुवनंतपुर में रिटेल लॉटरी टिकट बेचने वाले रिटेलर रमेशन बी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में हैं और टिकटों की बिक्री में कमी दिख रही है।
Kerala: Sale of lottery tickets resumes in the state after almost two months. Ramesan B, a retail lottery ticket se… https://t.co/i40nMz5Dos
— ANI (@ANI) 1590052595000
नेपाल सरकार ने अभी तक अनुमति नहीं दी है। लोग नेपाल से होने के बावजूद यह कहते हुए यहां से गुजर रहे हैं कि वे इसी क्षेत्र से हैं। मैंने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से बात की है, गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करूंगा: अजय भट्ट भाजपा सांसद
Nepal government has not yet given permission. People are coming here after getting passes by saying they are from… https://t.co/XWxbGML1lU
— ANI (@ANI) 1590050384000
उत्तराखंड: चंपावत के बनबासा में नेपाली श्रमिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि नेपाल उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं दे रहा है।
Uttarakhand: Nepali workers in Banbasa, Champawat protest against Nepal Government alleging that Nepal is not allow… https://t.co/5e5ldykjPi
— ANI (@ANI) 1590049770000
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1103 हो गई।
Total number of positive cases of #COVID19 stands at 1103 in Odisha, including 753 active cases, 343 cured/recovere… https://t.co/iyq8gGqIaN
— ANI (@ANI) 1590048138000
हम आने वाले दिनों में और ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा करने जा रहे हैं। हमने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की भी अनुमति दी हैः पीयूष गोयल
We are going to announce the resumption of more trains in the upcoming days. We have also permitted the operation o… https://t.co/75YeEHHxGh
— ANI (@ANI) 1590045395000
कुछ राज्यों ने प्रवासी श्रमिकों को उनके घर वापस भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने में हमारा सहयोग नहीं किया। मुझे लगता है कि लगभग 40 लाख लोग हैं जो पश्चिम बंगाल लौटना चाहते हैं लेकिन अभी तक केवल 27 विशेष ट्रेनें ही राज्य में प्रवेश कर सकी हैं: रेल मंत्री पीयूष गोयल
Some states did not cooperate with us to run special trains for sending back migrant workers to their homes. I thin… https://t.co/9G7nTkbBlr
— ANI (@ANI) 1590046972000
हम और ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी में हैं लेकिन भारत को पहले जैसा सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगाः पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि देश के 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग कल से शुरू हो जाएगी।
कांदीवली पश्चिम के महावीरनगर के मैदान में जमा हुए हजारों की संख्या में मजदूर। जानकारी के मुताबिक यह सभी मजदूर यूपी जाने के लिए यहा जमा हुए हैंऔर पुलिस ने इन सभी को कॉल करके बुलाया था।
मुंबईः कांदीवली पश्चिम के महावीरनगर के मैदान में जमा हुए हजारों की संख्या में मजदूर। जानकारी के मुताबिक यह सभी मजदू… https://t.co/EwoWCYBrgx
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1590047095000
देखिए, मुंबई के कांदीवली इलाके में प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जुटी।
मुंबई के कांदीवली इलाके में मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। ऐसी खबर है कि यूपी जाने वाली दो श्रमिक ट्रेनें र… https://t.co/zVEpRyklpG
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1590047067000
मुंबई के कांदिवाली इलाके में मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। ऐसी खबर है कि यूपी जाने वाली दो श्रमिक ट्रेनें रद्द होने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल है।
एफआईआर में सोनिया गांधी को कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट का हैंडलर बताया गया है।
11 मई को पीएम-केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को लेकर कर्नाटक के शिवमोगा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।
FIR registered against Congress President Sonia Gandhi In Shivamogga, Karnataka over Congress party's tweet on 11th… https://t.co/j48XR92iS4
— ANI (@ANI) 1590043693000
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू यात्रियों के लिए सामान्य निर्देश जारी किया। एयरपोर्ट में केवल उन्हीं यात्रियों को जाने की अनुमति होगी जिन्होंने वेब चेक-इन किया होगा। यात्रियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केवल एक चेक-इन बैग की अनुमति होगी।
Ministry of Civil Aviation issues general instructions for domestic travellers. Only those passengers with confirme… https://t.co/YSCF6USG9S
— ANI (@ANI) 1590043596000
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2452 हो गई है।
45 more #COVID19 cases reported in Andhra Pradesh in the last 24 hours. Total number of cases in the state is now a… https://t.co/6ZLspCFk2w
— ANI (@ANI) 1590042343000
झारखंड में कोरोना के कुल 290 मामले हो गए हैं जिनमें से 158 ऐक्टिव हैं।
Total number of cases in Jharkhand now at 290, including 158 active cases & 129 recovered/discharged: State Health… https://t.co/KrF3Ko5daV
— ANI (@ANI) 1590041767000
जम्मू-कश्मीरः लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में खुली शराब की दुकानें। जम्मू में शराब की दुकानों के बाहर लोग लंबी कतारों में दिखे।
Jammu & Kashmir: People form long queue outside a liquor shop in Jammu which opened following relaxations in… https://t.co/buRQQlDzGM
— ANI (@ANI) 1590041040000
कोरोना महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन 4.0 को लेकर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने अहम निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट बनाई है, जिसमें दो तरह की कैटिगरी निर्धारित की गई है। पहली कैटिगरी के कंटेनमेंट जोन में 37 और दूसरी कैटिगरी के कंटेनमेंट जोन में 26 इलाके शामिल होंगे।
Gautam Buddh Nagar district administration releases a list of containment zones, divided into category 1 and catego… https://t.co/l4n42014Tb
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590039510000
बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस के नेता दिनेश गुंडू राव, डीके शिवकुमार और अन्य लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Bengaluru: Karnataka Congress leaders Dinesh Gundu Rao, DK Shivakumar and others pay tribute to former Prime Minist… https://t.co/6ErmEnZ3BU
— ANI (@ANI) 1590038931000
आंध्र प्रदेश: लॉकडाउन 4.0 में जारी किए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक कृष्णा जिला में इंटर स्टेट बस सेवा फिर से शुरू की गई। बस स्टैंड परिसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और लोगों के हाथ सैनिटाइज किए जा रहे हैं।
आंध्र प्रदेश: लॉकडाउन 4.0 में जारी किए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक कृष्णा जिला में इंटर स्टेट बस सेवा फिर से शुरू।ब… https://t.co/gcPgpSdW6N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1590036953000
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.50 करोड़ रुपये के रिवॉल्विंग फंड और कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड ऑनलाइन ट्रांसफर किए।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath transfers online, Revolving Fund and Community Investment Fund of Rs 218.50… https://t.co/dYYjdbwSpV
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590036877000
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 25 मई से डोमेस्टिक कमर्शन फ्लाइट के संचालन के लिए अपने सभी एयरपोर्ट्स को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है।
Airports Authority of India (AAI) has issued Standard Operating Procedures (SOP) to all its airports for recommence… https://t.co/XnQAJf1HC2
— ANI (@ANI) 1590036070000
दिल्लीः लॉकडाउन 4.0 के दौरान गाजीपुर में लगा भयंकर ट्रैफिक जाम।
Delhi: Heavy traffic movement in Ghazipur amid 4th phase of lockdown. #lockdown4 https://t.co/UmZHw0999Z
— ANI (@ANI) 1590035379000
लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के पास कालिंदी कुंज इलाके में भयंकर ट्रैफिक जाम।
Delhi: Heavy traffic movement seen in Kalindi Kunj area near Delhi-Noida (Uttar Pradesh) border amid 4th phase of l… https://t.co/XLudyHmiYh
— ANI (@ANI) 1590035174000
देहरादून समेत उत्तराखंड के 8 शहरों में लागू किया गया ऑड-ईवन फॉर्म्युला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर वापस ले लिया गया है। यह निर्णय लोगों को होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए लिया गया: सीएम कार्यालय
The odd-even vehicle formula that was implemented in 8 cities of Uttarakhand, including Dehradun, has been withdraw… https://t.co/6g7IZS2XGp
— ANI (@ANI) 1590034023000
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सूचना दी कि सेंट्रल जेल नंबर-11 में तैनात एक डीएसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग हो रही है।
A Deputy Superintendent posted in Central Jail number 11, Mandoli was on leave since 11th May as he had some fever.… https://t.co/tFiiG46cRt
— ANI (@ANI) 1590033902000
राजस्थान में कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 6098 हो गई है।
83 more #COVID19 cases & 3 deaths reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is no… https://t.co/T4eQwsqHOi
— ANI (@ANI) 1590033614000
कल किए गए 827 सैंपल्स के टेस्ट में 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैः केजीएमयू
Out of the 827 samples tested yesterday for #COVID19, results of 26 are positive: King George's Medical University… https://t.co/gGukJXWjqL
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590033250000
जैसे-जैसे लोग बाहर से आने लगे हैं, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर में मामले बढ़ने लगे हैं। 2-3 लाख लोगों को क्वारंटीन करने के लिए बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है, मेरा मानना है कि हमारे पास वर्तमान में यह नहीं है: सुबोध उनियाल, उत्तराखंड मंत्री
As people have started coming from outside, cases have emerged in Tehri, Uttarkashi, Chamoli, Almora & Bageshwar. Y… https://t.co/3Hp3l5peOj
— ANI (@ANI) 1590033402000
देश में कहां कितने कोरोना मरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत में कोरोना के अबतक 1,12,359 केस सामने आए हैं जिनमें से 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 5,609 केस सामने आए हैं और 132 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की पहली स्पेशल फ्लाइट ने 224 भारतीयों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से उड़ान भरी। यह फ्लाइट नई दिल्ली में लैंड होगी।
First special Air India flight from Sydney to New Delhi, under #VandeBharatMission took off today with 224 Indians… https://t.co/naCKOqtPRs
— ANI (@ANI) 1590031840000
हालांकि ओपन जिम, योगा और अन्य गतिविधियों के लिए अभी भी मनाही है।
लॉकडाउन के चौथे चरण में रियायत मिलने के बाद राजधानी दिल्ली में लोग मॉर्निंग वॉक करते दिखाई दिए।
बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,561 लोगों की मौत हो गई है।
United States #Coronavirus deaths rise by 1,561 in 24 hours: AFP news agency quoting tracker
— ANI (@ANI) 1590022906000
दिल्लीः गाजीपुर थोक फल व सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों की पुलिस थर्मोमीटर गन से जांच कर रही है।
Delhi: Police are checking the temperature using a thermometer gun, of people who have arrived to make purchases at… https://t.co/nu87bB5mYC
— ANI (@ANI) 1590025234000
यूपी के बाराबंकी में कोरोना वायरस के 95 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 124 हो गई। इनमें से 2 ठीक हो चुके हैं जबकि 122 ऐक्टिव केस हैं।
95 new #Coronavirus positive cases reported in Barabanki taking the total number of positive cases in the district… https://t.co/I6ELBm4vpC
— ANI UP (@ANINewsUP) 1590021768000
भारत में कोरोना के अबतक 1,06,750 हैं जिनमें से 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 42,297 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ….