15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा हो रही हैं। अच्छी बात यह है कि भारत में मृत्यु दर काफी कम हैः लव अग्रवाल
दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारी स्थिति काफी अच्छी है जबकि जनसंख्या के मामले में हम उनसे कहीं अधिक हैंः लव अग्रवाल
यह काफी संतोषजनक है कि देश में अबतक कोरोना संक्रमण के शिकार 42,298 लोग ठीक हो चुके हैं और ऐक्टिव केसों की संख्या 61,149 हैः लव अग्रवाल
It is satisfactory to note that 42,298 people have recovered and the number of active cases are 61,149: Lav Agarwal… https://t.co/7L2NF1eDg3
— ANI (@ANI) 1589972918000
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है।
योगी जी को इन बसों पर बीजेपी का झंडा लगाना है तो लगा लें, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। बस मजदूरों को मदद पहुंचनी चाहिएः प्रियंका गांधी
यूपी सरकार का कहना है कि बसों की लिस्ट जो हमने दी थी उसमें कुछ गलतियां हैं तो हम उनको नई लिस्ट दे देंगे, लेकिन जो बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं उन्हें तो इस्तेमाल किया जाना चाहिएः प्रियंका गांधी
यह बहुत कठिन समय है, ऐसे समय में राजनीति नहीं होनी चाहिए। ऐसी तमाम तस्वीरें आ रही है जिनमें हम देख रहे हैं कि हमारी बहनें, बुजुर्ग और बच्चे सड़कों पर पैदल चल रहे हैंः प्रियंका गांधी
हर राजनीतिक दल को अपने मतभेद भूलकर सेवा भाव से सकारात्मक भाव से मजदूरों की मदद के लिए आगे आना चाहिएः प्रियंका गांधी
यूपी में मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करने पर राजनीति तेज हो रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक लाइव में कहा- हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में हॉस्पिटलों को पान के धब्बे वाले पीपीई किट्स और मास्क मिले
कैबिनेट ने आत्म निर्भर भारत पैकेज को मंजूरी दी। इसमें फंसे प्रवासी लोगों को खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 107 नए केस। कुल केस 5952 हुए। इसमें से 143 की मौत हुई।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मेडिकल एजुकेशन विभाग में एक कोरोना केस मिला। यह डिपार्टमेंट निर्माण भवन से चलता है। फिलहाल पूरे एरिया का सैनिटाइजेशन किया जा रहा।
दिल्ली में इस समय कोरोना के 5,720 ऐक्टिव केस हैं।
बीते 24 घंटो के दौरान दिल्ली में कोरोना के 534 नए मामले सामने आए हैं।
पंजाब: कोरोना लॉकडाउन के बीच लुधियाना में ऑनलाइन डिलीवरी के लिए फूड शॉप खोले गए।
Punjab: Food shops open for online delivery in Ludhiana amid #COVID19 lockdown. Vipin Sharma, Samosa shop owner say… https://t.co/aqYScJUX05
— ANI (@ANI) 1589962685000
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 325 ट्रेनें यूपी बिहार और अन्य राज्यो में श्रमिकों को लेकर भेजी गई हैं। आज 60 और ट्रेनें महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से दूसरे राज्यों में जाएंगी।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 325 ट्रेनें यूपी बिहार और अन्य राज्यो में… https://t.co/QXv2Au6lEv
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589963339000
नोएडा के अडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि हम गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक, नोएडा में इंटरस्टेट मूवमेंट को मना किया गया है, इसलिए दिल्ली से जो भी बसें आ रही है हम उन्हें यहां रोक रहे हैं। जिन गाड़ियों के पास उचित पास होगा हम केवल उन्हीं गाड़ियों को एंट्री देंगे।
वहां पर राजीव शुक्ला समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद हैं। राजीव शुक्ला का कहना है कि अगर 63 बसों के नंबर गलत निकले तो बाकी के 900 बसों का तो इस्तेमाल किया जाना चाहिए न।
कांग्रेस पार्टी की ओर से मजदूरों के लिए मंगाई गई बसों को नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर के पास बसों को पुलिस ने रोक दिया है।
लॉकडाउन के पहले से कोई तैयारी नहीं की गई। एकदम से रात में 8 बजे हमें बोला गया कि हम 12 बजे लॉकडाउन कर रहे हैंः रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम मजदूरों की मदद कर रहे हैं जबकि वे राजनीति कर रहे हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- ऐसे मौके पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कम से कम जो बसें भेजी गई हैं उनका तो इस्तेमाल हो।
यूपी में मजदूरों की बसों को लेकर पॉलिटिक्स पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी अपनी राय रखी है।
लॉकडाउन: गुड़गांव जाने से रोका तो पुलिस पर पत्थरबाजी
कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कर्नाटक में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,458 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 41 लोगों की मौत हुई है।
63 more #COVID19 cases reported in Karnataka between yesterday 5 pm and 12 pm today. Total number of cases in the s… https://t.co/qSdeBBl63P
— ANI (@ANI) 1589958873000
महाराष्ट्र पुलिस में अबतक 1388 कर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। जिनमें 948 ऐक्टिव केस हैं, 428 ठीक हो गए हैं जबकि 12 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।
The total number of COVID19 positive cases in Maharashtra Police is now 1388 including 948 active cases, 428 recove… https://t.co/Kpsyw5I1gV
— ANI (@ANI) 1589956675000
पीएम मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी है। इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं।
850 बसें भेजने की बात कर रहे हैं, लेकिन आधे से ज्यादा वाहन फर्जी हैंः डॉ. दिनेश शर्मा
इन्होंने शुरू से आखिर तक भ्रमित करने का काम किया है। लखनऊ की बसों के लिए कहा गया तो नोएडा और गाजियाबाद के बारे में कहा गया है। ये लोग क्या चाहते हैं? उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के मामलों को संभालने में लगे या फिर इस तरह के चोंचलेबाजी का जवाब दें: डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा
गहलोत जी को उस समय दया क्यों नहीं आई जब कोटा में हमारे बच्चे बिलख रहे थे। उनको खाना-पानी नहीं मिल रहा था। तब बॉर्डर तक छोड़ ही देते, उस समय क्यों नहीं किया?: यूपी डेप्युटी सीएम
68 बसों के कागज ही नहीं हैं। बॉर्डर पर कुछ बसों के साथ जो विडियो बनाए वे परिवहन निगम की बसें थीं। ये राजस्थान सरकार की परिवहन बसें राजनीतिक दल इकट्ठा कर सकता है क्या?: यूपी डेप्युटी सीएम
वंदे भारत मिशन के तहत लंदन से 145 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट आज सुबह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा एयरपोर्ट पहुंची। यहां सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।
Andhra Pradesh: An Air India flight from UK's London carrying 145 Indians landed at Vijayawada airport today mornin… https://t.co/WrkLqgtVku
— ANI (@ANI) 1589954059000
बीते 24 घंटे में देश भर में 1,08,121 सैंपल टेस्ट किए गए। आज सुबह 9 बजे तक देशभर में कुल 25,12,388 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैंः आईसीएमआर
1,08,121 samples tested for #COVID19 in the last 24 hours in India. Total number of samples tested till 9 am today… https://t.co/KlAH9RpnYs
— ANI (@ANI) 1589951921000
कैब भी चलेंगी लेकिन दिल्ली नोएडा के बीच सफर अभी नहीं होगा। ऑफिस की कैंटीन में भोजन के लिए भी कर्मचारी इकट्ठा नहीं होंगे। (रिपोर्ट- पुष्पेंद्र चौहान)
दुकानें बंद करने का टाइम ऐसा होगा, जिससे शाम 7 बजे से पहले सभी घर पहुंच जाएं। मिठाई की दुकानें खुलेंगी, बारातघर खुलेंगे, लेकिन शादी समारोह के लिए अनुमति लेनी होगी और समारोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।
नोएडाः कन्टेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह के उद्योग चलेंगे। शहरी इलाके में कोई भी वीकली मार्केट नहीं लगेगी। मार्केट में दुकानें एक दिन 50 फीसदी और अगले दिन 50 फीसदी के आधार पर खुलेंगी।
लॉकडाउन 4.0 के संबंध में नोएडा जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक, यात्री वाहन और बसों का अंतरराज्यीय आवागमन नहीं होगा यानी दिल्ली और नोएडा के बीच सवारी बसें नहीं चलेंगी।
लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फिर से शुरू किया गया। दिल्ली सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक समय में केवल एक यात्री को ऑटो-रिक्शा में यात्रा करने की अनुमति है। एक व्यक्ति का कहना है, ‘यह कैसे संभव है कि मैं एक ऑटो ले लूं और बच्चे एक अलग ऑटो ले लें?’
Public transport has been re-instated in Delhi during the fourth phase of lockdown; As per Delhi Govt guidelines, o… https://t.co/4wPNxfwjvA
— ANI (@ANI) 1589949027000
तमिलनाडु: उत्तर प्रदेश और बिहार को आज जाने वाली ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का पास लेने के लिए कोयंबटूर के सुन्दरापुरम में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए हैं।
तमिलनाडु: उत्तर प्रदेश और बिहार को आज जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का पास लेने के लिए कोयंबटूर के सुन्दरापुरम… https://t.co/39kWrycsK9
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1589948229000
राजस्थान में आज कोरोना के 61 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,906 हो गई।
61 more #COVID19 cases reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is now at 5906,… https://t.co/R7afWSzjHw
— ANI (@ANI) 1589947407000
अमृतसर: पंजाब के चुनिंदा रूट्स पर 50 फीसदी क्षमता के साथ सार्वजनिक बस सेवा को शुरू किया गया।
Amritsar: Public bus services resumes on select routes within Punjab with 50% occupancy, in the fourth phase of COV… https://t.co/KyKsrHXVvu
— ANI (@ANI) 1589947157000
त्रिवेंद्रम: कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम बस सेवा बहाल की गई।
Trivandrum: Kerala State Road Transport Corporation bus service resumes during the fourth phase of #COVID19 lockdow… https://t.co/f6wXvqV8Mz
— ANI (@ANI) 1589946686000
देश में कहां कितने कोरोना मरीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट
बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,611 नए मामले सामने आए हैं और 140 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।
भारत में कोरोना के अबतक 1,06,750 हैं जिनमें से 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,573 हो गई है।
54 new COVID19 cases reported in Bihar, taking the total to number of positive cases to 1573: Sanjay Kumar, Princip… https://t.co/gbkiM9L74K
— ANI (@ANI) 1589945395000
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के पास कालिंदी कुंज इलाके में भयंकर ट्रैफिक जाम।
Delhi: Traffic congestion in Kalindi Kunj area near Delhi-Noida (Uttar Pradesh) border amid 4th phase of lockdown. https://t.co/BtMH2UvNAZ
— ANI (@ANI) 1589944877000
झारखंड: लॉकडाउन के चौथे चरण में रांची में शराब की दुकानें फिर से खुलीं। झारखंड ने भारतीय-निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) समेत शराब पर 75% वैट लगाया है।
Jharkhand: Liquor shops re-open in Ranchi, during the fourth phase of lockdown. The state has levied 75% Value Adde… https://t.co/YdWS86erxJ
— ANI (@ANI) 1589944054000
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में बताया कि देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले 3,163 पर पहुंच गए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,01,139 हो गयी।
देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,148 नए मामले मामले सामने आए जिनमें से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेश या दूसरे राज्यों से लौटे हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि भारत में इस विषाणु के चलते मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है, जबकि संक्रमण के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में काफी अधिक समय लगा है।
बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका में कोरोना संक्रमण की वजह से 1,500 लोगों की मौत हो गई है।
United States records more than 1,500 #Coronavirus deaths in the past 24 hours: AFP news agency quoting tracker
— ANI (@ANI) 1589935711000
महाराष्ट्र: पुणे में लघु उद्योगों के मालिकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनका कारोबार मंदा पड़ गया है।
Maharashtra: Owners of small scale industries in Pune say their business has slumped due to the lockdown. Nisaar Su… https://t.co/sjvXmxA7dg
— ANI (@ANI) 1589931325000
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए गुजरात के सूरत से बिहार के सीतामढ़ी जा रही एक महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया।
Woman migrant who was going from Surat (Guj) to Sitamarhi (Bihar)gave birth to child in train y'day.Doctors who att… https://t.co/f75VexQ9Mz
— ANI (@ANI) 1589935552000
दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच खरीदारी के लिए लोग गाजीपुर में थोक फल व सब्जी मंडी पहुंच रहे हैं।
Delhi: People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur, to make purchases amid the… https://t.co/EL7hT4kfaU
— ANI (@ANI) 1589936090000
भारत में कोरोना के अबतक 1,01,139 हैं जिनमें से 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 39,173 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन 4.0 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…